नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Maruti Suzuki Ignis, बढ़ी कीमत

2019 Maruti Suzuki Ignis Launch with new features, learn price
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Maruti Suzuki Ignis, बढ़ी कीमत
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Maruti Suzuki Ignis, बढ़ी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार ​निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी हैबचैक Ignis को नए अंदाज में लॉन्च किया है। इसमें कई सारे बदलाव के साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, हालांकि नई Maruti Ignis की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बात करें कीमत की तो पुराने मॉडल की तुलना में 2019 Maruti Suzuki Ignis के बेस वेरियंट Sigma की कीमत करीब 13 हजार रुपए और टॉप वेरियंट Alpha ऑटोमैटिक की कीमत करीब 9 हजार रुपए बढ़ी है। 

सभी वेरिएंट की कीमत 
नई Ignis Sigma वेरिएंट की कीमत 4.79 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Ignis Delta की कीमत 5.40 लाख, Ignis Zeta की कीमत 5.82 लाख रुपए, Ignis Alpha की कीमत 6.67 लाख रुपए, Ignis Delta ऑटोमैटिक की कीमत 5.87 लाख रुपए, Ignis Zeta ऑटोमैटिक की कीमत 6.29 लाख रुपए और Ignis Alpha ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपए है। 

नए फीचर्स
नई Ignis में पुराने मॉडल वाला ही स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें अब रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। रूफ रेल्स इग्निस के Zeta और Alpha वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा नई मारुति इग्निस में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और पैसेंजर साइड सीटबेल्ट सभी वेरियंट में दिए गए हैं। 

इंजन
नई Ignis में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर 83 bhp का पावर और 4200 rpm पर 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। 

Created On :   28 Feb 2019 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story