मैक्लेरेन की दमदार और शानदार लुक वाली सुपरकार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

2019 McLaren Senna Unveiled: 778 BHP Street-Legal Hypercar For The Roads.
मैक्लेरेन की दमदार और शानदार लुक वाली सुपरकार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
मैक्लेरेन की दमदार और शानदार लुक वाली सुपरकार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में बेहद तेज़ रफ्तार और शानदार लुक वाली सुपरकार बनाने वाली कंपनियों में मैक्लेरेन का नाम काफी ज्यादा पॉपुलर है। अब कंपनी एक और सुपरकार बनाने का प्लान बना रही है जिस कार को फिलहाल पी15 कोडनेम दिया गया है। यह प्रोजैक्ट कंपनी की सबसे तेज रफ्तार कार बनाने का है और इसका आधिकारिक नाम सैना है। यह नाम फॉर्मुला 1 रेस के बेहद मशहूर ड्राइवर ऐर्टन सैना के नाम पर रखा गया है और ऐर्टन सैना ने मैक्लेरेन-होंडा कार के साथ मिलकर 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। कंपनी ने इस कार को मैक्लेरेन स्टैंडर्ड से भी हल्का बनाया है और इसमें कोई भी ऐसा पुर्ज़ा नहीं लगाया गया जो ज्यादा काम नहीं आता। ब्रिटेन की इस कार कंपनी ने कार को लेकर वादा किया है कि यह पी1 से भी ज्यादा तेज़ रफ्तार है।

simplezoom-img

जैसा कि हमने पहले ही बताया ये कार बेहद तेज रफ्तार है और यह मैक्लेरेन 720S पर आधारित होने के साथ चेसिस भी इसी कार से लिया गया है। कंपनी ने इस कार का वज़न सिर्फ 1197 kg रखा है और यह P1 से 181 kg हल्की है। मैक्लेरेन सैना में 4.0-लीटर का फ्लैट-प्लेन-क्रैंक वर्ज़न लगाया है ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का एक वर्ज़न है। यह दमदार इंजन 778 bhp पावर और 800 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है। मैक्लेरेन ने फिलहाल इस कार की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
2019 mclaren senna

मैक्लेरेन ने सुपरकार सैना में विकल्प के तौर पर दरवाजों के नीचे कांच उपलब्ध करा रही है जिससे इस कार की ट्रैक पर छमता बढ़ जाती है। गौरतलब है कि कांच का भार कार्बन फाइबर से कहीं ज्यादा होता है, ऐसे में इससे कार का वज़न बढ़ जाता है। कंपनी ने इस कार में मोटरस्पोर्ट ड्राइव्ड सिंगल-लग अलॉय दिए हैं जो पिरेली पी ज़ीरो ट्रोफियो आर टायर्स से लैस हैं। अगले साल से इस कार की डिलिवरी शुरू की जाएगी और कंपनी पूरी दुनिया में बेचने के लिए सिर्फ और सिर्फ 500 कारें ही बनाने वाली है। जाहिर है कार दमदार शानदार है तो कीमत भी जोरदार ही होगी। बिल्कुल सही इसे खरीद पाना बहुत कम लोगों के बस में है। कंपनी ने इस कार की यूनाइटेड किंगडम में कीमत 7,50,000 पाउंड रखी है और भारतीय करंसी में यह कीमत सभी टैक्स मिलाकर लगभग 6.5 करोड़ रुपए हो जाती है।
 

 

Created On :   12 Dec 2017 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story