भारत में लॉन्च हुई 2019 Suzuki Hayabusa, स्पीड 299 km/h

2019 Suzuki Hayabusa Launch in India , Top Speed 299 km / h
भारत में लॉन्च हुई 2019 Suzuki Hayabusa, स्पीड 299 km/h
भारत में लॉन्च हुई 2019 Suzuki Hayabusa, स्पीड 299 km/h

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज युवाओं में काफी देखने को मिलता है, वहीं कुछ सालों में भारत में इन बाइक्स की डिमांड भी खूब बड़ी है। ऐसे में विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियां अपनी बाइक्स भारत में लॉन्च कर रही हैं। वहीं कई कंपनियां अपनी बाइक के ओल्ड मॉडल्स को लेटेस्ट फीचर्स और कई बदलाव के साथ पेश कर रही हैं। फिलहाल Suzuki Motorcycle India Limited ने अपनी पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक Hayabusa का नया मॉडल गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Suzuki Hayabusa 2017 में पहली भारत में असेंबल की हुई बाइक Hayabusa लॉन्च की थी। 

कीमत
कंपनी ने अपनी नई बाइक को दो नए रंगों मेटेलिक ऊर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया है। इसमें अपडेटेड ग्राफिक्स और दो साइड रिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो 2019 Suzuki Hayabusa की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपए रखी गई है। 

इंजन
नई Suzuki Hayabusa में 1,340 cc, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500 rpm पर 197 bhp का पावर और 7,200 rpm पर 155 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 2.74 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोषी उचिडा ने कहा, पिछले 20 सालों से सुजुकी हायाबूसा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। भारत में भी इसे काफी पसंद किया गया है।


 

Created On :   27 Dec 2018 11:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story