भोपाल में बारिश से गिरी दीवार, एक महिला और दो बच्चों की मौत

भोपाल में बारिश से गिरी दीवार, एक महिला और दो बच्चों की मौत
हाईलाइट
  • एक महिला दो बच्चों की मौत।
  • कमला पार्क इलाके में गिरी घर की दीवार।
  • भोपाल में दो दिन से भारी बारिश जारी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सोमवार रात कमला पार्क इलाके में एक घर की दीवार ढह जाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। इलाके के रहवासियों का कहना है कि घर की दीवार तेज बारिश के कारण अचानक ढह गई, जिससे मलबे  में दबे बच्चे और महिला की मौके पर मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

 

भोपाल में रविवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार देर रात तक जारी रहा। रात दो बजे तक ज्यादातर इलाकों में जलभराव की सूचना मिलने लगी थी। ई-7 अरेरा कॉलोनी , शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशांगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों के कई घरों में पानी भर गया। इन इलाकों में सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी थीं। मौसम विभाग की माने तो भोपाल में अब तक 25.33 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि सीजन का कोटा पूरा करने के लिए अभी 16 इंच बारिश की जरूरत है। 

 

 

Created On :   21 Aug 2018 3:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story