अवैध हथियारों की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कट्टा और कारतूस किए जब्त

3 smugglers arrested for illegal arms smuggling, weapons seized
अवैध हथियारों की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कट्टा और कारतूस किए जब्त
अवैध हथियारों की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कट्टा और कारतूस किए जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियारों को सस्ते दामों में खरीदते और शहर व आस-पास के जिलों में महंगे दामों पर बेचा करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मरते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 देशी पिस्टल, 3 कट्टे और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस संबंध में  पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 क मद्देनजर अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत हाकम सिंह लोधी पिता डेलन सिंह लोधी निवासी ग्राम खेरी थाना बेलखेड़ा को दो देशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दौलत सिंह सिलावट पिता लोकराम सिलावट निवासी ग्राम जमखार थाना बेलखेड़ा को दो देशी कट्टे एवं 2 कारतूस और पवन दुबे पिता जागेश्वर दुबे निवासी ग्राम सुनपुरा थाना बेलखेड़ा को एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और 2 कारतूस के गिराफ्तार किया है।

घेराबंदी कर घर से किया गिरफ्तार
इस संबंध में एसपी ने जानकारी दी कि विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खेरी का हाकम सिंह लोधी थाना बेलखेड़ा के अपराध क्रमांक 105, 106, 107/2019 धारा 25,27 भादवि के प्रकरण में फरार था, जो अपने परिजनों से मिलने घर आया हुआ है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुए हाकम सिंह लोधी को पकड़ा गया पूछताछ कर कब्जे से 2 देशी पिस्टल, 2 कारतूस जब्त किए हैं।

इनसे भी बरामद हुए अवैध हथियार
सघन पूछताछ पर हाकम सिंह लेधी ने  ग्राम जमथार निवासी दौलत सिंह के पास 2 कट्टे एवं पवन दुबे ग्राम सुनपुरा के पास 1 पिस्टल 1 कट्टा एवं 2 कारतूस होना बताया। सरगर्मी से तलाश कर ग्राम जमथार निवासी दौलत सिंह एवं ग्राम सुनपुरा निवासी पवन दुबे को पकड़ा गया। दोनों आरोपी की निशादेही पर दौलत सिंह से दो देशी कट्टे एवं 02 कारतूस तथा पवन दुबे से एक देशी कट्टा, 1 पिस्टल एवं 2  कारतूस जब्त किए हैं। हाकम सिंह लेधी से उक्त पिस्टल, एवं कट्टे कहां से और कैसे प्राप्त किए, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

पहले भी बेच चुका है अवैध हथियार
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व थाना बेलखेड़ा में नेतराम उर्फ नित्तु को 1 पिस्टल 1 कारतूस, चित्तू को 1 पिस्टल, 1कारतूस, नीलेश चौधरी को 1 कट्टा 1 कारतूस के साथ पकड़ा गया था, जिन्होनें पूछताछ पर हाकम सिंह लोधी से खरीदना स्वीकार किया था। इसके बाद से हाकम सिंह लोधी फरार था।

उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलखेड़ा आसिफ इकबाल, क्राईम ब्रान्च के सउनि आर.पी. बर्मन ,प्रधान आरक्षक मुदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेमलाल विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, रविसागर पाण्डे, अनूप सिंह, अजय जैन ,संतोष सिंह, थाना बेलखेड़ा के सउनि आर.एस. ऐलाडी, लेखराम नादोनिया, धर्मेन्द्र ,संदीप, राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   4 April 2019 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story