सीएम रिलीफ फंड में जमा हुए 34000 करोड़, किसानों की कर्ज माफी के लिए होगा उपयोग

34000 crores have been submitted in cm relief fund for farmers
सीएम रिलीफ फंड में जमा हुए 34000 करोड़, किसानों की कर्ज माफी के लिए होगा उपयोग
सीएम रिलीफ फंड में जमा हुए 34000 करोड़, किसानों की कर्ज माफी के लिए होगा उपयोग

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक नया खाता खुलवाया है, जिसमें किसानों के लिए घोषित कर्ज माफी के 34 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए जाएंगे। यह पैसा सिर्फ किसानों के उपयोग में ही लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा किसानों को कर्ज माफी दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद विभिन्न स्तरों से दान देने के लिए लोग और संस्थाएं आगे आए हैं। किसानों के लिए स्वीकार किया जाने वाला दान सिर्फ किसान कर्ज माफी योजना के लिए उपयोग किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री सहायता कक्ष ने भारतीय स्टेट बैंक की फोर्ट स्थित मुख्य शाखा में मुख्यमंत्री किसान राहत कोष के नाम से नया बचत खाता खोला है। जिसका खाता नंबर 36977044087 है। स्टेट बैंक की इस शाखा का कोड 0030 और आइएफएससी कोड SBIN0000300 है। किसानों के लिए दान देने के इच्छुक लोग एनईएफटी अथवा चेक के माध्यम से इस खाते में पैसे जमा करा सकते हैं।

Created On :   1 July 2017 5:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story