नागपुर में बिजली के झटकों से 39 लोगों की जा चुकी जान 

39 people dead due to Electricity shock in Nagpur
नागपुर में बिजली के झटकों से 39 लोगों की जा चुकी जान 
नागपुर में बिजली के झटकों से 39 लोगों की जा चुकी जान 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पिछले तीन साल में महावितरण द्वारा आपूर्ति की जानेवाली बिजली के झटके से 39 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी तरह बिजली के झटके से 30 जानवरों की भी मौत होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। महावितरण की ओर से नागपुर शहर (तीन डिविजन छोड़कर) व ग्रामीण में बिजली आपूर्ति की जाती है। 1 जनवरी 2016 से फरवरी 2019 तक (तीन साल) में बिजली के झटके से 2 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 17 मौते 2018-19 में हुई है। महावितरण की तरफ से अभी तक 5 पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति दी गई है। क्षतिपूर्ति के रूप में 18 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। 34 पीडित परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। इसी तरह तीन साल में जिले में बिजली के झटके से 30 जानवरों की मौत हुई है। महावितरण की तरफ से केवल 11 जानवरों के लिए ही क्षतिपूर्ति दी गई है। 11 जानवरों के लिए 4 लाख 32 हजार की क्षतिपूर्ति दी गई है।

(झटके से गई जानें)

2016-17 में 11 लोगों की मृत्यु 
2017-18 में 11 लोगों की मृत्यु 
2018-19 में 17 लोगों की मृत्यु 


2016-17 में 8 जानवरों की मौत 
2017-18 में 11 जनवरों की मौत 
2018-19 में 11 जनवरों की मौत
 

Created On :   4 April 2019 4:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story