डिजिटल डेस्क। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म "रेड" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर एक कड़क ऑफिसर के रोल में हैं। वो एक निडर इनकम टैक्स अधिकारी अमेय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं जो किसी से नहीं डरता। “रेड” की कहानी 1980 के दशक में बुनी गई है, जब देश के सबसे हाई प्रोफाइल छापों में से एक छापा पड़ा था।
फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर हिट हो गया है और खासकर अजय देवगन की डायलॉग डिलिवरी को खूब पसंद किया जा रहा है। अपनी खास शैली में संवाद बोलने वाले अजय ने इस फिल्म में भी बड़े प्रभावशाली ढंग से कुछ वन लाइनर बोले हैं जो उनके फैंस को “गंगाजल” और “वन्स अप ऑन ए टाइम इन मुंबई” जैसी फिल्मों की याद दिला देगा।
आइये आपको भी बताते हैं इस फिल्म में अजय के 5 धांसू डायलॉग्स जो आपको विंटेज अजय देवगन की याद दिला देंगे।
1. इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, उनसे लूटने वाले तुझ जैसे बेइमान अमीर है
2. सात साल में 49वां ट्रांसफर हुआ है. जब तक मेरा 50वीं बार नहीं हो जाता, इस शोर की आदत डाल लीजिए।
3. मैं किसी से नहीं डरता। किसी का भी दरवाजा खटखटाने की हिम्मत रखता हूं।
4. मैं सिर्फ ससुराल से ही शादी वाले दिन ख़ाली हाथ लौटा था। मैं जिसके घर सुबह सुबह पहुंचा हूं, कुछ ना कुछ निकाल के ही लाया हूं।
5. इंडिया के ऑफिसर्स का नहीं, उनकी बीवियों का बहादुर होना ज़रूरी है।
फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डी क्रूज़ और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली है।