ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 5 की मौत

ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 5 की मौत
हाईलाइट
  • अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर दोनी कॉलोनी इलाके में शनिवार रात भारी बारिश के कारण जमीन धस गई।
  • NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया।
  • हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

डिजिटल डेस्क, ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर दोनी कॉलोनी इलाके में शनिवार रात भारी बारिश के कारण जमीन धस गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन में बैंबू से बने कैंप को भी तबाह कर दिया। हादसे के बाद NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। टीम ने सभी पांच लोगों के शव को रिकवर कर लिया है।

 

 


प्राकृतिक आपदा पर किसी का कंट्रोल नहीं
जिन पांच लोगों की इस हादसे में जान गई है उनका नाम पप्पु कटिया (20), पप्पु गरेल (21), कान्हा केनवर (40), बब्लू तेलंगा (19), और जीतन तेलंगा (19) हैं। इस हादसे को लेकर एक स्थानीय नेता ने कहा कि हमने सरकार को बताया था कि यहां की जमीन रेतीली है, जो ऐसी स्थितियों में खतरनाक साबित हो सकती है। ये प्राकृतिक आपदा है इस पर किसी का भी कंट्रोल नहीं है। मैं पहारनगर और निर्जली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह एतियात बरते ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके। प्राकृतिक आपदा से बचने का सिर्फ यही एक तरीका है।     


 

Created On :   24 Jun 2018 5:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story