KRH में इंजेक्शन लगाने से 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी

50 pregnant women fell ill after receiving antibiotic injections in a hospital
KRH में इंजेक्शन लगाने से 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी
KRH में इंजेक्शन लगाने से 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी

डिजिटल डेस्क,ग्वालियर। रविवार रात ग्वालियर के कमलाराज अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में अचानक 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि महिलाओं की हालत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है।  इन महिलाओं को एंटी बायोटिक इंजेक्शन दिया गया था, इसी के बाद से उन्हें बुखार आने लगा। इसके बाद 5 महिलाओं को ICU में भर्ती कराया गया है। 

बेहाल है जिला अस्पताल : एक्स-रे तो है पर नहीं मिलता प्रिंट

बताया जा रहा है कि कमलाराजा अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में 2 पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती 56 महिला मरीजों में से 50 को रविवार रात सिविल ड्रेस में 2 नर्सों के साथ आए युवक ने एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद महिलाओं को हल्की ठंड लगने के साथ ही बुखार आ गया। जब परिजनों ने शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए।

 7 घंटे बिजली गुल ; जिला अस्पताल में तड़पते रहे मरीज

परिजनों ने डॉक्टरों से बात की तो पता चला मरीज को दिया जाने वाला एमपी सिलिंन इंजेक्शन नियमानुसार डिस्टल वॉटर के साथ दिया जाता है, लेकिन नर्स ने इंजेक्शन नॉर्मल वॉटर के साथ दे दिया। इसी कारण महिलाओं की हालत बिगड़ गई।

Created On :   30 Oct 2017 5:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story