अब तत्काल टिकट कैंसिल पर मिलेगा 50% रिफंड

50% refund on cancellation of tatkal tickets
अब तत्काल टिकट कैंसिल पर मिलेगा 50% रिफंड
अब तत्काल टिकट कैंसिल पर मिलेगा 50% रिफंड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. एक जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू होने के कई बाद रेलवे में कई बदलाव देखने को मिलेगे। हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होते ही रेलवे कुछ बदलाव और कर सकता है।

तत्काल टिकट का आधा पैसा होगा वापस

1 जुलाई से यात्री अगर तत्काल टिकट रद्द करवाते हैं तो उनको 50 फीसदी पैसा वापस मिलेगा। इसके साथ ही सुविधा ट्रेन का टिकट वापस करने पर भी यात्रियों को 50 फीसदी पैसा ही वापस मिल सकेगा। हालांकि, अभी रेलवे ने इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। इनमें तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर खास बदलाव किए गए हैं। अभी तक तत्काल टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलता है। नया नियम लागू होने पर यात्री को टिकट वापस करने पर 50 फीसदी किराया वापस मिल जाएगा। इसमें कोच के हिसाब से रिफंड चार्ज काटा जाएगा।

पेपरलेस की तैयारी
रेलवे धीरे-धीरे पेपरलेस होने की तैयारी कर रहा है। 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की व्यवस्था शुरुआत होगी। इससे यात्रियों को पेपर की टिकट नहीं मिलेगी बल्कि उनके मोबाइल पर टिकट भेज दिया जाएगा। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी टिकट मिलेगा।

वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा
रेलवे वेटिंग टिकट भी खत्म करने की तैयारी कर रही है। लोगों सिर्फ कंफर्म या आरएसी का टिकट ही दिया जाएगा।

Created On :   1 July 2017 3:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story