बंदर डायमण्ड ब्लॉक से निकाले जायेंगे 55 हजार करोड़ के हीरे ,  अंर्तराष्ट्रीय कम्पनियों ने रूचि दिखाई 

55 thousand crore diamonds to be removed, international companies showed interest
 बंदर डायमण्ड ब्लॉक से निकाले जायेंगे 55 हजार करोड़ के हीरे ,  अंर्तराष्ट्रीय कम्पनियों ने रूचि दिखाई 
 बंदर डायमण्ड ब्लॉक से निकाले जायेंगे 55 हजार करोड़ के हीरे ,  अंर्तराष्ट्रीय कम्पनियों ने रूचि दिखाई 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के ऐतिहासिक महेन्द्र भवन में अवलोकन एवं अध्ययन हेतु छतरपुर जिले के बकस्वाहा स्थित बंदर डायमण्ड ब्लॉक से रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन लिमिटेड द्वारा खोजे गये हीरो को रखा गया, साथ ही पन्ना जिले में उथली खदानों से खनन द्वारा प्राप्त किये गये हीरो को भी अवलोकन एवं अध्ययन हेतु प्रदर्शित किया गया।  बंदर हीरा खनिज खण्ड का रकवा 364.00 हेक्टेयर है। इस खनिज खण्ड में 34.20 मिलियन कैरेट हीरा खनिज का भण्डार आंकलित किया गया है। जिनका अनुमानित खनिज संसाधन मूल्य लगभग रूपये 55 हजार करोड है। विभिन्न प्रदेशों से आये अंर्तराष्ट्रीय कम्पनियो के निवेशकों द्वारा जिले के हीरा के संबंध में अतिरूचि एवं उत्साह देखा गया तथा स्थानीय हीरा पाराखियों द्वारा भी इस सम्मेलन में उपस्थित होकर आये गये निवेशकों को हीरे की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी। हीरों के अवलोकन एवं अध्ययन के उपरांत बंदर हीरा खनिज खण्ड क्षेत्र का अवलोकन कराया जायेगा। 

पर्यटन को बढावा मिलेगा

इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पडोसी जिले में प्रारंभ होने वाले प्रोजेक्ट से शासन को जो राजस्व मिलेगा उससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के प्रारंभ होने से पन्ना जिले के विकास के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में डायमण्ड पार्क की स्थापना होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ व्यवसायियों को आना जाना प्रारंभ हो जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ जिले का विकास होगा। इसके लिए मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं आकर्षक प्राकृतिक स्थलों का चयन कर उनकी जानकारी एवं छायाचित्र सहित पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। इसे प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश से बाहर के पर्यटन स्थलों मेें भेजकर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। प्रदेश शासन के खनिज सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि यह छतरपुर ही नही पन्ना जिले के विकास के लिए भी प्रभावी पहल है। जिले में डायमण्ड पार्क की स्थापना किए जाने के लिए मेरे द्वारा पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी तक हीरों के आभूषणों को खरीदने के लिए जयपुर आदि शहरों में जाते हैं। डायमण्ड पार्क बन जाने पर दुनियाभर के लोग हीरे के आभूषण खरीदने के लिए पन्ना आएंगे। 
 

Created On :   21 Aug 2019 7:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story