भोपाल : स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए 65 निजी अस्पताल चिन्हित

65 private hospitals identified for swine flu treatment
भोपाल : स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए 65 निजी अस्पताल चिन्हित
भोपाल : स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए 65 निजी अस्पताल चिन्हित

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिला चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों और 65 चिन्हित निजी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करा दी गई है। इनमें आइसोलेशन वॉर्ड, वेन्टिलेटर, दवाईयां, पीपीई किट, त्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी शासकीय चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू स्क्रीनिंग की सुविधा मौजूद है। चिकित्सालयों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन रोगियों में संक्रमण बढ़ रहा है उनका निर्धारित उपचार संक्रमण प्रारंभ होने से 48 घंटे के अंदर शुरू करें। वर्तमान में 17 शासकीय और 26 निजी अस्पताल में H1,N1 के मरीजों का इलाज जारी हैं। लोक स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे H1,N1 के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-जुखाम, खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तत्काल डॉक्टरों से परामर्श लें।

भोपाल में चिन्हित हैं 25 निजी अस्पताल
भोपाल जिले में H1,N1 संक्रमण उपचार जिन 25 निजी अस्पताल में सौ-फीसदी सुविधा है, उनमें- ए.के.हास्पिटल,अग्रवाल हास्पिटल,अक्षय हास्पिटल,आराधनना हास्पिटल,बंसल हास्पिटल,भोपाल केयर हास्पिटल,चिरायु हास्पिटल, सिटी हास्पिटल, सी.एम.सी.एच. हास्पिटल (चिकित्सा महाविद्यालय), हजेला हास्पिटल, जे.के.हास्पिटल (चिकित्सा महाविद्यालय), लाहोटी हास्पिटल, एल.बी.एस. हास्पिटल, मिरेकल हास्पिटल, नर्मदा हास्पिटल, नेशनल हास्पिटल, पालीवाल हास्पिटल, पारुल हास्पिटल, पी.सी.एम.एस. हास्पिटल (चिकित्सा महाविद्यालय), पीपुल्स हाईटेक हास्पिटल, रेनबो हास्पिटल, रेडक्रॉस हास्पिटल, शारदा हास्पिटल, सिल्वर लाईन हास्पिटल और तृप्ति हास्पिटल शामिल हैं।

 

 

Created On :   27 Aug 2017 2:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story