इलाज के दौरान हुई थी लड़की की मौत, दफन शव बाहर निकाल कराया गया पोस्टमार्टम

7 year old girl dead during treatment, dead body was taken out for postmortem
इलाज के दौरान हुई थी लड़की की मौत, दफन शव बाहर निकाल कराया गया पोस्टमार्टम
इलाज के दौरान हुई थी लड़की की मौत, दफन शव बाहर निकाल कराया गया पोस्टमार्टम

डिजिटल डेस्क, वर्धा। मामूली बुखार से 7 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, लेकिन इस मामले में परिजन को संदेह होने के बाद जब पुलिस में मामला दर्ज किया गया तो परिजनों ने दफन बालिका के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करने की मांग की। जिस पर सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे के दौरान पुलिस दल की मौजूदगी में दफन किए शव को बाहर निकालकर सेवाग्राम अस्पताल के डाक्टरों ने पोस्टमार्टम शुरू किया। 

बता दें कि 18 नवम्बर को बोरगांव मेघे निवासी वेदांती बारसकर को बुखार आने से परिजन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तलवेकर के अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उसकी रक्त की जांच करने पर उसे  डॉ. पावडे के नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने से उसे आचार्य विनोबा भावे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां तीन दिनों के उपचार के बाद 20 नवम्बर को वेदांती की मौत हो गई। 21 नवम्बर को वेदांती पर बोरगांव मेघे की श्मशानभूमि में दफनाया गया।

इसके बाद परिजनों ने वेदांती की मौत को लेकर संदेह जताया। इस संबंध में 24 नवम्बर को सावंगी पुलिस थाने के थानेदार गुरव को ज्ञापन सौंपकर वेदांती का दफन शव बाहर निकालकर पनोस्टमार्टम करने की मांग की गई,  जिसके तहत २६ नवम्बर को शव को बाहर निकालकर पीएम करने की प्रक्रिया रात तक चलती रही।

Created On :   26 Nov 2018 4:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story