रेत के अवैध परिवहन पर 8 डंपर जब्त, एसडीएम और पुलिस ने की कार्रवाई

8 dumpers seized on illegal transport of sand, action by SDM and police
रेत के अवैध परिवहन पर 8 डंपर जब्त, एसडीएम और पुलिस ने की कार्रवाई
रेत के अवैध परिवहन पर 8 डंपर जब्त, एसडीएम और पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिले में एसडीएम और पुलिस की कार्रवाई से रेत के गोरखधंधे की असलियत सामने आ गई है। शनिवार की रात विजयराघवगढ़ एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा ने खिरवा में वाहनों की जांच करते हुए रेत के अवैध परिवहन पर 4 डंपर जब्त किए हैं। जबकि बरही पुलिस ने दो हाइवा और डंपर जब्त किए हैं। एसडीएम ने वाहनों को जब्त करते हुए प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भेजा है। 

बरही थाने में खड़ा कराए गए वाहन

राजस्व पुलिस की कार्रवाई में जब्त वाहनों को बरही थाने में खड़ा कराया गया है। एसडीएम ने बताया कि वाहन चालकों के पास परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए हैं और कुछ डंपर ओवर लोड पाए गए हैं। रेत के ओवर लोड एवं अवैध परिवहन पर वाहनों का जब्ती पत्रक तैयार कर प्रतिवेदन खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।

Created On :   27 Aug 2017 5:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story