रेत से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए 8 लोग - नेताओं का संरक्षण

8 people caught making illegal recovery from trucks filled with sand - Protection of leaders
रेत से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए 8 लोग - नेताओं का संरक्षण
रेत से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गए 8 लोग - नेताओं का संरक्षण

 डिजिटल डेस्क बांदा । मध्य प्रदेश से ट्रकों में आ रही ओवरलोड रेत से अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई की है। इस पूरे मामले में जहां सत्ता से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, वहीं मौके से पुलिस ने आठ लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से नगदी के अलावा असलहे और लग्जरी गाडिय़ां बरामद हुई है। पुलिस ने मटौंध थाने में सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने पूरे मामले को गंभीर से लेते हुये इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल को सौंप दी है। बुधवार की रात पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने मटौंध थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सीमा को जोडऩे वाले सड़क पर छापेमारी की तो ट्रकों से वसूली करते हुये आठ लोगों को दबोच लिया गया। पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में अपना नाम लल्लू प्रजापति, शेखर, आशीष पाल, सत्यनारायण द्विवेदी, सत्यम प्रजापति, सुनील प्रजापति, अनिल व उदयराज बताया। इनके पास से पुलिस ने 3970 रुपए नगद, एक फैक्ट्रीमेड रिवाल्वर, 13 जिंदा कारतूस, एक बोलेरो व टाटा नेक्सान कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने बताया कि बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूछे जाने पर कि इसमें कुछ माननीयों का नाम आया है तो उन्होंने कहा कि जांच अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ बोल पाएंगे। उधर मटौंध थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने बताया कि उनके थाने के एसआई व ट्रक ड्राइवर की तहरीर पर धारा 386 के तहत अलग-अलग तीन मुकदमे लिखे गये है।

Created On :   15 Nov 2019 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story