946 करोड़ रुपए से होगा विदर्भ का विकास, आयुक्त ने दी योजनाओं की जानकारी

946 crores rupees will spend for the development of Vidarbha
946 करोड़ रुपए से होगा विदर्भ का विकास, आयुक्त ने दी योजनाओं की जानकारी
946 करोड़ रुपए से होगा विदर्भ का विकास, आयुक्त ने दी योजनाओं की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ विकास के लिए विविध योजनाओं पर 946 करोड़ रुपए वर्ष भर में खर्च किए जाएंगे। विदर्भ विकास मंडल की बैठक के बाद विभागीय आयुक्त अनूप कुमार ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा घोषित किए गए 22 हजार करोड़ के पैकेज में से विदर्भ विकास के लिए 946 करोड़ की योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र, राज्य, जिला नियोजन समिति व मानव विकास कार्यक्रम अंतर्गत निधि से योजना क्रियान्वित की जाएगी।

विदर्भ विकास भवन में विदर्भ विकास मंडल की बैठक में विविध विषयों पर भी चर्चा की गई। अमरावती के विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, कपिल चंद्रायण, सांख्यिकी विभाग के सहसंचालक कृष्णा फिरके आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नागपुर विभाग में 644.55 करोड़ के खर्च का प्रारूप तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र विकास के साथ ही आय बढ़ाने के कार्यक्रमों का समावेश है। अमरावती विभाग के लिए 302 करोड़ का खर्च प्रारूप तैयार किया गया है। 

इन योजनाओं पर होगा खर्च 
-मिनी मिल तैयार करना
-धान उत्पादक किसानों के लिए यूरिया ब्रिकेट मशीन
-धान्य फसल सफाई के मल्टीग्रेन क्लिनिंग ग्रेडिंग मशीन की आपूर्ति
-मिर्ची संकलन व प्रक्रिया केंद्र
-आत्मा प्रकल्प के माध्यम से ब्लैक राइस ट्रायल
-रूरल माल की स्थापना
-वायगांव हल्दी प्रकल्प
-महिला बचत गट के माध्यम से चलते फिरते बिक्री केंद्र
-चंद्रपुर, नागभीड व ब्रम्हपुरी में ब्राऊन राइस प्रोसेसिंग यूनिट
-रेशम उत्पादन, वस्त्र निर्माण व बिक्री व्यवस्थापन प्रकल्प
-कुक्कुटपालन
-सेक्स सार्टेड सीमेन निर्माण प्रयाेगशाला
-लाख लगवाई व प्रक्रिया उद्योग आधारित लाख सखी विकास कार्यक्रम
-महुआ फूल संकलन प्रशिक्षण व प्रक्रिया सामग्री आपूर्ति
-डिफेंस नागपुर व एयरोस्पेस क्लस्टर का निर्माण
-कॉलेज नॉलेज विलेज उपक्रम
-चंद्रपुर में नया कृषि विद्यापीठ

उपरोक्त योजनाओं के विकास पर राशि खर्च करने से निश्चित ही विदर्भ की जनता के साथ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद भी उन्होने जताई। ग्रामीण अंचल से लिए ये योजनाएं हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। इन योजनाओं का कार्य  भी शुरू हो गया है।

Created On :   11 Aug 2018 10:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story