दुरंतो एक्सप्रेस का एक कोच झुका, हो सकता था बड़ा हादसा

A big rail accident was postponed due to the vigilance of the railway staff
दुरंतो एक्सप्रेस का एक कोच झुका, हो सकता था बड़ा हादसा
दुरंतो एक्सप्रेस का एक कोच झुका, हो सकता था बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार तड़के रेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बड़ा रेल हादसा टल गया। निजामुद्दीन से सिकंदराबाद जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस का एक कोच व ट्राली प्लेट के बीच की वेल्डिंग टूट जाने से कोच एक तरफा झुक गया था। गाड़ी स्टेशन के भातर आते वक्त आउटर पर कर्मचारियों को स्थिति समझ में आई। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद गाड़ी का वह कोच निकालकर यात्रियों को अलग कोच में शिफ्ट किया गया। सारी प्रक्रिया के चलते  गाड़ी 2 घंटे लेट हो गई जिससे लोग परेशान होते देखे गए।

निरीक्षण के दौरान कोच दिखा झुका हुआ
सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 12286 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे इटारसी एंड से अंदर आ रही थी। नियमानुसार स्टेशन के भीतर आनेवाली गाड़ी पर आउटर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर जायजा लेता है। इस गाड़ी को भी एसएसई अजिंक्य राजपूत ने देखा। वहीं उसके साथ एम. ढोबाजी भी थे। गाड़ी का बी-4 कोच बाकी कोच की तुलना एक तरफ ज्यादा झुका हुआ था। ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मैकेनिकल विभाग को दी। जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू हुई। इसमे पाया गया कि, कोच व ट्रालीप्लेट को जोड़े रखनेवाली वेल्डिंग निकल गई है। ऐसे में गाड़ी और थोड़ी दूर चलती तो बेपटरी होकर एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोच में बैठे 36 यात्रियों दूसरे कोच में बैठाया गया। उस्मानखान, रामवीर सिंह, पप्पू अस्लम, राजवीर व विरेन्द्र नामक कुली ने नि:स्वार्थ यात्रियों का लगेज एक कोच से दूसरे कोच में शिफ्ट करने में मदद की। बी-4 कोच को गाड़ी से अलग किया गया। इस बीच गाड़ी 2 घंटे लेट हुई। सुबह 7.35 बजे गाड़ी को रवाना किया गया। गत कुछ दिनों से गाड़ियों के सस्पेंशन स्प्रींग टूटने की घटनाएं चल रही  है। हाल ही में  नागपुर स्टेशन पर आई सुपर डिलक्स एक्सप्रेस का स्प्रींग टूटने से कोच को बदलना पड़ा था। ।

  

Created On :   27 Oct 2018 7:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story