किसानों की जमीनों को फर्जी तरीके से कंपनियों के नाम रजिस्ट्री कराने पर केस दर्ज

A case of fraud has been revealed with farmers
किसानों की जमीनों को फर्जी तरीके से कंपनियों के नाम रजिस्ट्री कराने पर केस दर्ज
किसानों की जमीनों को फर्जी तरीके से कंपनियों के नाम रजिस्ट्री कराने पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के आगर मालवा के गांव तौलाखेड़ी, मोयाखेड़ा, महुडिय़ा और अन्य गावों के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इन किसानों की कई एकड़ कृषि भूमि को सुखमोहिन्दर सिंह निवासी सरहिन्द सिटी, जिला फतेहगढ़ साहब, पंजाब और इसके साथियों द्वारा दस फर्जी कंपनियों के नाम रजिस्ट्री कराने की घटना हुई है। जब किसानों को स्थानीय जिला प्रशासन से जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने वेबसाईट से रजिस्ट्री की प्रतियां निकलवाईं। 

उन रजिस्ट्री पत्रों में सुखमोहिन्दर सिंह द्वारा मुख्य रूप से कई कंपनियों के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री तैयार कराए गए हैं। जब किसानों द्वारा उक्त रजिस्ट्री के संबंध में उप पंजीयक कार्यालय शाजापुर में जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि उप पंजीयक शाजापुर द्वारा उक्त रजिस्ट्रियां निष्पादित नहीं की गई हैं। रजिस्ट्रियों में एक गवाह के रूप में हरीसिंह निवासी ग्राम गाता अंकित है जिनकी मृत्यु 25 अप्रैल 2009 को हो चुकी है। पूरा मामला किसानों के संज्ञान में आने के पश्चात् उन्होंने शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में की है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में सुखमोहिन्दर सिंह और अन्य संबंधित व्यक्तियों/कंपनियों के विरूद्ध प्रारंभिक जांच की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।

इन कंपनियों के नाम कराईं फर्जी रजिस्ट्रियां 

 मेसर्स स्पेन्डे्रल बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड निहाल विहार नानग्लोरी न्यू देहली, मेसर्स मोशकूरुर रिटेलर्स प्रा. लि. न्ए डेहली, गड टेक्नो बिल्डवेल प्रा.लि. मंडी हिमाचल प्रदेश, शिवात्मा होम्स डेवलपर्स प्रा. लि. पश्चिम विहार दिल्ली, पेटल एस्टेट डेवलपर्स प्रा. लि. निहाल विहार दिल्ली, एक्रोटेरिया एस्टेट प्रा. लि. निहाल विहार दिल्ली, कोटेक्स रियल एस्टेट प्रा. लि. निहाल विहार दिल्ली, वूडरुफ डेवलपर्स प्रा. लि. निहाल विहार दिल्ली, अकाई मार्केटिंग सर्विस प्रा. लि. दिल्ली तथा मेसर्स पेरापेल रियल एस्टेट प्रा. लि. दिल्ली।

Created On :   7 Oct 2017 5:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story