एक और अन्नदाता की ख़ुदकुशी, अब तक 17 आत्महत्याएं

A farmer committed suicide in MP
एक और अन्नदाता की ख़ुदकुशी, अब तक 17 आत्महत्याएं
एक और अन्नदाता की ख़ुदकुशी, अब तक 17 आत्महत्याएं

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छिन्दवाड़ा. एमपी में एक बार फिर कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली. इस बार छिंदवाड़ा में उमरेठ के कचराम निवासी श्यामकुमार उर्फ़ झीनी पुत्र छऊलाल यदुवंशी ने खेत पर ही कीटनाशक पी लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान यहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि एमपी में 6 जून से अब तक 17 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि किसान पर करीब 10 लाख रुपए का कर्ज था. किसान के नाम से बिजली बिल, बैंक लोन समेत अन्य कर्ज बकाया था. टीआई एसएल सूरज डीएसपी सुरेश दामले और परासिया विधायक सोहन वाल्मीक कचराम पहुंचे हैं. सांसद कमलनाथ के भी कचराम पहुँचने की सुचना है.

एमपी में क्यों नहीं हो रहा कर्जमाफ : लंबे समय से मध्यप्रदेश में भी कर्ज माफी की मांग की जा रही है। इस कारण कई राज्य सरकारों ने कर्ज माफी का ऐलान भी किया है, जिसमें पंजाब , महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। इसी के बाद मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं

Created On :   22 Jun 2017 12:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story