दुबई से नेपाल के रास्ते मुंबई में सोने की तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

A gang smuggling gold from Mumbai via Dubai and Nepal, 6 arrested
दुबई से नेपाल के रास्ते मुंबई में सोने की तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़
दुबई से नेपाल के रास्ते मुंबई में सोने की तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दुबई से नेपाल के रास्ते मुंबई तक सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है। मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब सात किलो सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत दो करोड़ तीस लाख रुपए बताई जा रही है।

DRI अधिकारियों के मुताबिक गिरोह दुबई से नेपाल सोना लाता था। वहां से जमीन के रास्ते सोना भारत में पहुंचाया जाता था। उसके बाद आरोपी बस से पटना और फिर ट्रेन के जरिए सोना लेकर मुंबई पहुंचते थे। आरोपियों को लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गहनों के व्यापार के लिए मशहूर कालबादेवी इलाकों से गिरफ्तार किया गया। मामले में मुख्य सरगना ने सोना तस्करी के लिए बेरोजगार युवकों को रखा था। वह सोने की हर खेप के लिए इन युवकों को 20 हजार रुपए देता था।

पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि वे नौकरी के लिए दुबई गए थे इसी दौरान मुख्य आरोपी ने उनसे संपर्क कर अपने लिए काम करने को कहा। गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DRI अधिकारी उन सराफा व्यवसायियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहे हैं जो तस्करों के इस गिरोह से सोना खरीदते थे। 
 

Created On :   20 May 2018 10:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story