नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, शर्मसार हुए रिश्ते

A sensational case  of rape shamed the relationships ,came in the Kothi police station
नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, शर्मसार हुए रिश्ते
नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, शर्मसार हुए रिश्ते

डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें युवक पर नाबालिग भतीजी को एक माह तक हवस का शिकार बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय किशोरी को आरोपी मनसुख उर्फ नत्थू चौधरी के द्वारा विगत 15 सितम्बर 18 को डरा-धमका कर हवस का शिकार बना लिया गया, तब से लेकर 7 अक्टूबर को लगातार दैहिक शोषण करता रहा। इसके पहले भी आरोपी कई बार अभद्र हरकत कर चुका था, पर लोक-लाज और डर के चलते पीडि़ता ने किसी से जिक्र तक नहीं किया। आरोपी वहीं पास में ही रहता था और वह रिश्ते में पीडि़ता के पिता का बड़ा भाई है । इस तरह अपने ही छोटे भाई क ी नाबालिग बेटी के साथ मुंह काला करने वाला यह आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है । आरोपी का अपने भाई के घर बेरोक टोक आना जाना था बड़ा पिता का रिश्ता होने के कारण कभी किसी को कोई सेदेह भी नहीं हुआ इसी का आरेपी ने नाजायत फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया।
 

और तब थाने पहुंची शिकायत
आरोपी की करतूत से पीडि़ता डरी-सहमी और गुमसुम रहने लगी थी। जिस पर माता-पिता को संदेह हुआ तो समझा-बुझाकर पूछताछ की, तब उसने आपबीती बताई जिसको सुनकर परिजन के होश उड़ गए। उन्होंने देर ना करते हुए सोमवार दोपहर को थाने जाकर शिकायत की। लिहाजा पुलिस ने बयान और एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 354, 342, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत कायमी कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। बताया गया है कि अपने बड़े पिता के हाथों शोषण का शिकार हुई पीडि़ता सदमे की हालत में है। झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और मासूम की जान -  झोलाछाप की प्रेक्टिस ने एक और मासूम की जान ले ली। मामला उचेहरा विकासखण्ड धनिया गांव का है जहां आदिवासी महिला विमला बाई अपनी 10 माह की बच्ची  का दो-तीन दिन तक उचेहरा में डिस्पेंसरी चला रहे अशोक गुप्ता से उपचार कराती रही। हालत बिगडऩे पर जब वह जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा पहुंची तो बेटी के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। यह पहला मौका नहीं है जब नीम-हकीम की लापरवाही के कारण किसी मासूम की जान गई है। इससे पहले भी कई ब्लॉकों से इस तरह की खबरें प्रकाश में आई हैं।

 

Created On :   9 Oct 2018 9:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story