सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, ड्राईवर फरार

A truck collide with bike, 1 died and 1 got injured in accident
सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, ड्राईवर फरार
सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, ड्राईवर फरार

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत बरेठिया में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुशवाहा पुत्र भुरई 44 वर्ष निवासी डाम्हा और  सब्जी विक्रेता कालीचरण कुशवाहा पुत्र बाबू 40 वर्ष निवासी कर्वी, जिला चित्रकूट हाल बरेठिया, बाइक पर सवार होकर शुक्रवार दोपहर को खाद्य-बीज लेने नागौद गए थे। वहां से लौटते समय तकरीबन साढ़े 6 बजे जैसे ही बरेठिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए ट्रक यूपी 78 बीटी 0889 के चालक ने जोरटार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे।

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक चकमा देकर भाग निकला। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते ही राजेश को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात शुरू कराया।

तेज रफ्तार ऑटो ने राहगीर को मारी टक्कर
नागौद थाना क्षेत्र के ही सितपुरा में तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पीछे बैठा एक व्यक्ति उछलकर नीचे गिर गया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ऑटो चालक को गिरफ्तार कर नागौद ले जाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार लोधी पुत्र खर्चीलाल 38 वर्ष निवासी खाभर थाना सिंहपुर हमेशा की तरह शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे गांव से सितपुरा प्लाईवुड फैक्ट्री में ड्यूटी करने आ रहा था। बस से उतरकर जैसे ही फैक्ट्री के अंदर जाने के लिए सड़क पार करने लगा, तभी लगभग साढ़े 7 बजे नागौद की तरफ से आए तेज रफ्तार ऑटो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उधर बेकाबू ऑटो के अनियंत्रित होने से पीछे की सीट पर बैठा कृष्ण कुमार साकेत पुत्र जेठूलाल 48 वर्ष निवासी नई बस्ती भी उछलकर सड़क पर गिर गया।

इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों व फैक्ट्री के कर्मचारियों ने चालक सुखलाल साकेत को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। उधर हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के बाद आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि वह नागौद में सामान उतारकर सतना लौट रहा था।

Created On :   14 July 2018 8:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story