स्वाइन फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, एक का इलाज जारी

a woman died by swine flu
स्वाइन फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, एक का इलाज जारी
स्वाइन फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, एक का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वाइन फ्लू की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है। हाल ही में एक महिला की मौत के बाद दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें भानेगांव वार्ड नं 3 निवासी महिला का इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले बिजलीघर कॉलोनी निवासी माधुरी संजीव गरजे (42) ने नागपुर के ही एक निजी अस्पताल में गुरुवार रात दम तोड़ दिया था। जांच परीक्षण में दोनों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। दोनों महिलाएं पिछले 15 दिनों से सर्दी, खांसी जुकाम, बुखार से पीड़ित थीं। उनका स्थानीय स्तर पर इलाज भी चल रहा था।

चारों ओर मच्छरों का प्रकोप

एक तरफ जहां पंचायतों को सफाई के लिए पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पंचायतों की अनदेखी के चलते इलाके में गंदगी फैली है, जिससे चारों ओर मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। इसी के चलते आए दिन अलग-अलग बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पॉश इलाके बिजलीघर कॉलोनी में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से लोगों में असंतोष है। जबकि कॉलोनी के रख-रखाव के लिए स्वतंत्र विभाग बनाया गया है। ऐसे में यदि समय रहते प्रशासन ने साफ-सफाई को लेकर उचित कदम नहीं उठाया, तो आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Created On :   8 Sep 2017 4:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story