डुप्लीकेट चाबी से केयर टेकर महिला करती रही माल साफ, सीसीटीवी कैमरे से खुला राज

A woman thief caught with the help of CCTV camera in Nagpur
डुप्लीकेट चाबी से केयर टेकर महिला करती रही माल साफ, सीसीटीवी कैमरे से खुला राज
डुप्लीकेट चाबी से केयर टेकर महिला करती रही माल साफ, सीसीटीवी कैमरे से खुला राज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी थानांतर्गत एक महिला चोर को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ने में सफलता मिली है। यह महिला चोर ने डुप्लीकेट चाबी बना रखी थी। फ्लैट मालिक व उनके परिवार के लोग बाहर जाते ही डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर माल पर हाथ साफ कर देती थी। यह महिला नकदी चोरी करती थी और पति अपनी पत्नी पर शक करने लगता था। पत्नी ने बताया कि, वह रुपए नहीं चुराती है, तब उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिया, जिससे पता चल गया कि, उसकी पैंट की जेब से नकदी और घर से गहने चुराने वाला कौन है।

महिला आरोपी गिरफ्तार
वाड़ी पुलिस ने महिला चोर नीलिमा राहुल झोडापे (35), बोरकुटे ले-आउट, नरेंद्रनगर  निवासी  को  गिरफ्तार कर लिया है।  पता चला है कि, यह महिला जिस घर में चोरी करती थी, उस घर में केयर टेकर का काम करती थी। इस घटना ने एक बार फिर नौकरानियों को रखने के बाद उन पर भरोसा कैसे किया जाए? इस पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस महिला चोर की पोल अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 1 ने खोली। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाड़ी क्षेत्र में रचना यूटिका अपार्टमेंट निवासी संध्या ठाणेकर अपनी पति के साथ रहती है। ठाणेकर दंपति सीनियर सिटीजन हैं। 

बुजुर्ग दंपति की बेटी के घर की भी बना रखी थी डुप्लीकेट चाबी
उन्होंने  नीलिमा झोडापे को केयर टेकर के रूप में रखा हुआ था। ठाणेकर के फ्लैट के सामने उनकी बेटी सपना खरे आैर डालचंद खुशालचंद पालीवाल (64) रहते हैं। पिछले करीब एक वर्ष से पालीवाल के घर से पैसे चोरी हो रहे थे। इस कारण पालीवाल अपनी पत्नी पर ही शक करने लगते थे। उन्होंने इस चोरी की पोल खोलने के लिए घर मेें सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। 18 सितंबर को सुबह करीब 4.30 बजे पालीवाल दंपति मार्निंग वॉक के लिए चले गए। वह सुबह करीब 9 बजे घर लौटे। इस दौरान उनकी पैंट की जेब में रखे 6 हजार रुपए चोरी  हो गए थे। पालीवाल दंपति ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई तब केयर टेकर नीलिमा की सारी करतूतें सामने आ गईं। सीसीटीवी कैमरे में 35 वर्षीय महिला साड़ी पहनकर पालीवाल के फ्लैट में चोरी करती नजर आ रही है। उसने आलमारी खोलकर देखा। आलमारी से करीब 14 ग्राम सोना भी वह चुराकर ले जा चुकी थी। इस मामले में वाड़ी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी नीलिमा झोडापे को गिरफ्तार किया। 
 

Created On :   25 Sep 2018 7:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story