बहन की विदाई से पहले दुनिया को अलविदा कर गया भाई, ट्रेन से कटकर मौत

A young boy dead in rail accident on narkhed station
बहन की विदाई से पहले दुनिया को अलविदा कर गया भाई, ट्रेन से कटकर मौत
बहन की विदाई से पहले दुनिया को अलविदा कर गया भाई, ट्रेन से कटकर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छोटी बहन की शादी की पत्रिका बांटने निकला भाई घर नहीं लौटा। रेल गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। यह दुखद घटना नरखेड रेलवे स्टेशन पर घटी। घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेयो भेज दिया गया। इम्रान इब्राहीम की उम्र 22 साल थी, वो पांढुर्णा का रहने वाला था। अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहता था। पिता का साया काफी पहले ही सिर से उठ गया था, जिससे घर की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधो पर आ गई थी। ऐसे में जो भी काम मिले उसे कर वह परिवार का पेट पाल रहा था। 

सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच बहन की शादी तय हुई। भाई ने बड़ी मेहनत से सारी तैयारी पूरी की। 23 दिसंबर को बहन की शादी थी। ऐसे में वह नागपुर में रीश्तेदारों के यहां शादी की पत्रिका बांटने के लिए आया था। दिनभर पत्रिका बांटने के बाद मंगलवार रात 8 बजे स्टेशन पर आया। आमला पैसेंजर से वो पांढुर्णा के लिए रवाना हुआ। नरखेड तक सफर ठीक-ठाक हुआ। लेकिन कुछ देर गाड़ी यहां रुकने के बाद पानी पीने के लिए इम्रान गाड़ी से उतरा था। पुलिस के अनुसार पानी पीने के बाद जब वह वापस ट्रेन की ओर बढ़ा उसी वक्त गाड़ी चल पड़ी, चढ़ते वक्त उसका हाथ फिसल गया और वह गाड़ी के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को देने के बाद नागपुर जीआरपी को सूचना दी गई। 

Created On :   12 Dec 2018 4:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story