नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती सहित 10 मनपा में खुलेगा आपला दवाखाना

Aapla dawakhana will be start in 10 municipal corporation
नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती सहित 10 मनपा में खुलेगा आपला दवाखाना
नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती सहित 10 मनपा में खुलेगा आपला दवाखाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 10 महानगर पालिका क्षेत्रों में 60 जगहों पर आदरणीय बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना शुरू किया जाएगा। ठाणे में दस और कल्याण-डोंबिवली में आपला दवाखाना होंगे। जबकि नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद, परभणी, नांदेड, भिवंडी-निजामपुर, मालेगाव और पुणे में पांच-पांच आपला दवाखाना शुरू किए जाएंगे। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की आदरणीय बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना योजना, मिशन मेलघाट कार्यक्रम, स्वचालित रक्तचाप यंत्र समेत विभिन्न लोककल्याणकारी उपक्रमों का शुभारंभ किया गया। बांद्रा के महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में कई स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की गई। स्वास्थ्य विभाग के मिशन मेलघाट उपक्रम के तहत सप्तपदी कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके जरिए गंभीररुप से बीमार माता व बच्चों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

रेलवे स्टेशनों पर ब्लेड प्रेशर चेकिंग मशीन

राज्य के वर्धा, भंडारा, सातारा और सिंधुदुर्ग जिले के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित रक्तचाप यंत्र (ब्लेड प्रेशर चेकिंग मशीन) लगाए जाएंगे। अतिरिक्त 40 डायलिसिस मशीन खरीदे जाएंगे। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग और टाटा अस्पताल के माध्यम से विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिन तक महिलाओं के स्तन कैंसर, गर्भाशयमुख कर्करोग, मौखिक कर्करोग की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री शिंदे ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी, संस्था, मीडिया, आदिवासी इलाकों की संस्थाओं व व्यक्तियों को इस साल से आदरणीय बालासाहब ठाकरे ‘आरोग्यरत्न पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   8 March 2019 10:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story