300 करोड़ रुपये के दवा घोटाले में एसीबी का दिल्ली में तीन जगह छापा

ACB raid three places in Delhi on 300 crore drug scam
300 करोड़ रुपये के दवा घोटाले में एसीबी का दिल्ली में तीन जगह छापा
300 करोड़ रुपये के दवा घोटाले में एसीबी का दिल्ली में तीन जगह छापा

एजेंसियां, नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोध शाखा (एसीबी) ने 300 करोड़ रुपये के कथित दवा घोटाले में आज सुबह कम से कम तीन जगहों पर छापेमारी की.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दवा खरीद मामले में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत एसीबी में की थी. मिश्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए दवा कंपनियों को अनुचित तरीके से फायदा पहुंचाया.

मिश्रा की इस शिकायत के बाद एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने जांच के आदेश दिये थे. जांच के सिलसिले में एसीबी का दल दिल्ली सचिवालय भी गया था.

Created On :   1 Jun 2017 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story