ओवरटेक के चक्कर में कंटेनर ने शिक्षिका को उड़ाया, मौके पर ही मौत

Accident in the Overtake Affair,Teacher dead on the spot
ओवरटेक के चक्कर में कंटेनर ने शिक्षिका को उड़ाया, मौके पर ही मौत
ओवरटेक के चक्कर में कंटेनर ने शिक्षिका को उड़ाया, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ओवरटेक के चक्कर में एक कंटेनर से शिक्षिका को उड़ा दिया। जरीपटका रिंग रोड पर पावर ग्रिड चौक के पास हादसा हुआ।  शिक्षिका का नाम भारती महेश रंगलानी (49) है। वह गांधीबाग स्थित सिंधी हिंदी पाठशाला में शिक्षिका थीं। वह स्कूल से घर जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी कंटेनर चालक सुबोधकुमार जाधव (36) ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में भारती की जान ले ली। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार उत्तम मुलक ने बताया कि आरोपी कंटेनर चालक सुबोधकुमार जाधव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

स्कूल छूटने के बाद घर जा रही थी शिक्षिका
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौधरी चौक जरीपटका निवासी भारती रंगलानी शिक्षिका थीं। वह सोमवार को स्कूल से दोपहर करीब 12.30 बजे एक्टिवा क्रमांक एमएच-31, बीडब्ल्यू-0872 पर जरीपटका रिंग रोड से अपने घर जा रही थीं। स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर निकली शिक्षिका भारती को क्या पता था कि स्कूल में उसका आखरी दिन है। अभी वह रास्ते में ही थी इस दौरान पावर ग्रिड चौक के पास कंटेनर क्रमांक एनएल-01, जी-2600 के चालक सुबाेधकुमार जाधव दानकुट्टी कोलकाता निवासी ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे भारती कंटेनर के पिछले पहिया में आ गईं। भारती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कंटेनर के पिछले पहिएमें आने के कारण भारती बुरी तरह कुचला गई थी।  घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ इक्ट्‌ठा हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार उत्तम मुलक सहयोगियाें के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और  आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद घटनास्थल पर भारती के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से स्कूल व जरीपटका रिसर में शोक का वातावरण निर्माण हो गया है। 
  

Created On :   16 Jan 2018 7:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story