दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचता था गांजा, आरोपी तस्कर गिरफ्तार

Accused buying ganja in damoh and selling at jabalpur,arrested
दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचता था गांजा, आरोपी तस्कर गिरफ्तार
दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचता था गांजा, आरोपी तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में गांजा की तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस तस्करों के गुर्गों को तो पकड़ रही, लेकिन जो सरगना हैं, वह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दमोह जिले से गांजा लाकर महंगे दाम पर शहर में बेचा करता था। पुलिस ने विभिन्न घाराओं के तहत मामले को दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
अधिकारियों की टीम ने मारा छापा-
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह  द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उईके,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीमों तथा थानों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों, एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा के निर्देशन मे थाना गोरखपुर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा एक युवक को 9 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़ा है।
ग्राहक का कर रहा था इंतजार-
क्राईम ब्रान्च की टीम को विष्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर स्थित भारत गैस एन्जेसी के पीछे आशु शर्मा के मकान में कदीर उर्फ दानिश नाम का व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से विक्रय हेतु सूटकेस के अन्दर छिपाकर रखा है,  किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये कमरे का दरवाजा जो अंदर से बंद था, खटखटाकर खुलवाया, कमरे के अंदर एक व्यक्ति था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम कदीर उर्फ दानिश उर्फ आकाश बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल रखे मिला तथा कमरे मे रखे सूटकेस को चैक करने पर सूटकेस के अंदर प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला। युवक के पास से  9 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है।
पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी-
आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में सघन पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा जिला दमोह से खरीद कर ,शहर में बेचने हेतु लाना बताया। आरोपी द्वारा शहर में कहां-कहां गांजा बेचा गया है के सम्बंध मे कडाई से पूछताछ की जा रही है। थाना ओमती में आरोपी के पूर्व में मारपीट के प्रकरण भी दर्ज है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी, उ.नि. आदित्य नारायण सिंह, क्राईम ब्रान्च के प्रधान आरक्षक धनजंय सिंह, प्रमोद पाण्डेय, विजय शुक्ला आरक्षक रामगोपाल,राममिलन, खुमान, महेन्द्र, राहुल, व सतीष डेहरिया तथा थाना गोरखपुर के उ.नि. एस. के. पाण्डे, पी.एस.आई. चिंतामन चौहान, आरक्षक कुण्डलेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   12 March 2019 10:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story