एमपी ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: पीसी शर्मा

Action will be taken against those involved in e-tendering scam: PC Sharma
एमपी ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: पीसी शर्मा
एमपी ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: पीसी शर्मा
हाईलाइट
  • मध्य प्रदेश में ई-टेंडरिंग घोटाले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल में हुए ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। पीसी शर्मा ने कहा, शिवराज सिंह के शासन में बड़े स्तर पर ई-टेंडरिंग घोटाला किया गया। 700 में से 45 मामलों में यह बात साबित हो चुकी है कि ये घोटाला बड़े स्तर पर किया गया है। इसमे छोटे स्तर से लेकर प्रदेश के मुखिया तक शामिल रहे हैं। इस मामले सभी सूबत इकठ्ठे कर लिए गए हैं। जिनके आधार पर आगे कार्रवाई होगी। इस मामले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के व्यक्तिगत सचिवों में से दो को भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद मिश्रा ने करोड़ों के ई-टेंडरिंग घोटाले में शामिल होने से इनकार किया था।

 

 

Created On :   29 July 2019 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story