चार हजार किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे आदित्य, मुख्यमंत्री पद को फिर शुरू हुई बयानबाजी 

Adhitya will travel four thousand kilometers of mass blessing to Shiv sena
चार हजार किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे आदित्य, मुख्यमंत्री पद को फिर शुरू हुई बयानबाजी 
चार हजार किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे आदित्य, मुख्यमंत्री पद को फिर शुरू हुई बयानबाजी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता तथा युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे प्रदेश में चार हजार किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा छह चरणों में करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की रथयात्रा से पहले आदित्य की यात्रा शुरू हो रही है। जन आशीर्वाद यात्रा आदित्य को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पेश करने की शिवसेना की रणनीति मानी जा रही है। सोमवार को शिवसेना भवन में युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आदित्य की जन आशीर्वाद यात्रा 18 जुलाई को जलगांव से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आदित्य यात्रा के पहले चरण में उत्तर महाराष्ट्र के चार जिलों में जाएंगे। वरुण ने आदित्य के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि आदित्य विधानसभा का चुनाव लड़े। लेकिन चुनाव लड़ने के बारे में आदित्य का व्यक्तिगत फैसला होगा। वे जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे। वरुण ने बताया कि आदित्य 18 जुलाई को जलगांव, 19 जुलाई को धुलिया और मालेगांव, 20 जुलाई को नाशिक शहर, 21 जुलाई को नाशिक ग्रामीण, अहमदनगर, 22 जुलाई को अहमदनगर, श्रीरामपुर और शिर्डी का दौरा करेंगे। वरुण ने कहा कि आदित्य यात्रा के दौरान राज्य के लगभग हर तहसील से होकर गुजरेंगे। आदित्य की यात्रा के दौरान शिवसेना के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और युवा सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यात्रा के दौरान आदित्य सभाएं, कार्यकर्ता सम्मेलन और आदित्य संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में फिर शुरू हुई बयानबाजी 

‌‌वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा की महासचिव व प्रदेश प्रभारी सरोज पांडेय के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनेगा वाले बयान पर शिवसेना ने जवाब दिया। सोमवार को शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच कोई बवाल नहीं है। मीडिया ने इस पर बवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। आने वाले समय में हम अलग-अलग तरीके से लोगों का दिल जीतने का काम करेंगे। उसके लिए हम कार्यरत हैं। वहीं युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच फार्मूला तय हो चुका है। इसलिए इस पर भाजपा के किसी दूसरे नेताओं को बोलने की जरूरत नहीं है। इससे पहले नाशिक में भाजपा प्रभारी सरोज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनेगा। यह तय है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री है और आगे भी  रहेगा। हम प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा सहयोगी दल शिवसेना के साथ मिलकर गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी। 
 

Created On :   15 July 2019 3:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story