ये हैं इंडिया की कम कीमत वाली सबसे तेज Sports bikes

ये हैं इंडिया की कम कीमत वाली सबसे तेज Sports bikes

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रफ्तार के शौकीनों के लिए एक नयी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय है। एंट्री लेवल परफॉरमेंस सेगमेंट में ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में बेहतरीन स्पीड पर जा सकने वाली बाइक के आप भी मालिक बन सकते हैं। हमारी इस खास पेशकश में भी हम आज आपको कुछ ऐसी बाइक्स से मिलाने जा रहे हैं, जो किफायती होने के साथ-साथ 160किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छू सकते हैं। 

Bajaj Dominar

कीमत : 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

इंजन  : 373 सीसी

पॉवर : 34.5 बीएचपी

टॉर्क : 35 एनएम

Bajaj की पॉवर क्रूजर 2016 की सबसे बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल्स में से एक थी। हालांकि आंकड़ों के मामले में इसने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है ये बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल है। इसमें KTM का 373 सीसी इंजन लगा है और भारी वजन के बावजूद ये इस बाइक को 160 किमी/घंटे से आगे ले जाने में सक्षम है। टूरर्स के बीच Dominar काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है और हाल ही में कंपनी ने कुछ नए रंग के ऑप्शन भी लॉन्च किये हैं।

 

TVS Apache RR 310

कीमत:  2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

क्षमता: 312 सीसी

पावर: 33 बीएचपी

टॉर्क: 27.3 एनएम

TVS की अब तक की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल एक महीने पहले लॉन्च हुई थी और ये शौकीनों के बीच काफी तेज़ी से फेमस हो रही है। इसका 312 सीसी का reverse inclined engine Dominar से कम पॉवर और टॉर्क उत्पन्न करता है लेकिन इसके हलके वजन के चलते RR 310 ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है। इसके किसी भी ओनर ने इसके टॉप-स्पीड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसका प्रोमो वीडियो एक झलक देता है।

 

KTM RC390

कीमत: 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 373 सीसी
पावर: 42 बीएचपी
टॉर्क: 35 एनएम

एक लम्बे समय से KTM RC390 को 4 लाख रुपये के नीचे में सबसे बेहतरीन ट्रैक व्हीकल माना जाता है। इसका अपडेटेड संस्करण भी निराश नहीं करता है और अच्छी परफॉरमेंस देता है। रोड और अच्छे हालात को देखते हुए हलके वज़न वाला राइडर इसके स्पीडोमीटर पर आराम से 175 किमी/घंटे का आंकड़ा छू सकता है। ये एक रोज़मर्रा की मोटरसाइकिल तो नहीं है लेकिन 3 लाख रुपये के नीचे ये बढ़िया परफॉरमेंस देता है।

 

KTM Duke 390

कीमत: 2.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
क्षमता: 373 सीसी
पावर: 42 बीएचपी
टॉर्क: 37 एनएम

इसके अतिरिक्त वज़न के बाद भी नयी Duke 390 दमदार परफॉरमेंस देती है। ये ज़बरदस्त दिखती है और एक गोली की तरह तेज है। RC390 वाले इंजन के साथ अपराइट सीटिंग थोड़ा मुश्किल जान पड़ती है लेकिन ये बाइक 164 किमी/घंटे तक का आंकड़ा छू सकती है। इस कीमत पर Duke 390 सच में एक बढ़िया डील है और राइडर को सदैव एक मुस्कान के साथ छोड़ जाती है।

 

Kawasaki Z250

कीमत: 3.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 249 सीसी
पावर: 31.5 बीएचपी
टॉर्क: 21 एनएम

दुनिया के पहले 250 सीसी स्ट्रीट-फाइटर के रूप में बेचे जाने वाला Kawasaki Z250 यहाँ की सबसे किफायती ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकिल भी है। ये पिछले जनरेशन वाले Ninja 250 के इंजन का इस्तेमाल करती है जो दुनिया भर में अपने विस्फोटक प्रदर्शन और बुलेट-प्रूफ विश्वश्नियता के लिए जानी जाती है। अपने छोटे 250 सीसी इंजन और एरोडायनामिक के खिलाफ जाने वाले नेकेड डिजाईन के बावजूद Z250 160 किमी/घंटे से ज़्यादा की स्पीड तक जा सकती है।

 

Benelli TNT 300

कीमत: 3.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 300 सीसी
पावर: 38 बीएचपी
टॉर्क: 26.5 एनएम

इस लिस्ट में दूसरी नेकेड गाड़ी है Benelli TNT 300। इसकी अतिरिक्त क्यूबिक कैपेसिटी इसे Z250 के मुकाबले ज्यादा ऊंचे रफ्तार छूने में मदद करती है। इटली में डिग्न की गयी और चीन में बनायी गयी TNT 300 इसी कीमत के Z250 से ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करती है जो इसे ज्यादा ऐक्सिलरेशन और मिड-रेंज पॉवर देती है। बड़ी बाइक की फील के चलते TNT 300 कस्टमर्स के लिए एक अच्छी बाइक है।

 

Hyosung GT250R

कीमत: 3.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 249 सीसी
पावर: 28 बीएचपी
टॉर्क: 22 एनएम

GT250R इस लिस्ट में सबसे पुराना मॉडल है और ये इंडिया में 2012 से ही उपस्थित रहा है पॉवर और टॉर्क के मामले में इसका 249 सीसी इंजन उतना आकर्षक नहीं है। ये यहां इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस सब के बावजूद, टॉप स्पीड के मामले में GT250R आश्चर्यजनक रूप से ऊंचे आंकड़े छूने में कामयाब होती है। इसके ओनर इस बाइक के साथ 165 किमी/घंटे की रफ़्तार से ज्यादा तेज जा चुके हैं। GT250R भी एक बड़ी बाइक का एहसास देती है और इसका इंजन इसके रूखेपन और वाइब्रेशन के लिए जाना जाता है।

Benelli 302R

कीमत: 3.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 302 सीसी
पावर: 38 बीएचपी
टॉर्क: 26.5 एनएम
 
302R सिर्फ फुल-फैरिंग वाली TNT 300 नहीं है।  ये फुल-साइज वाली मोटरसाइकिल खूबसूरत दिखती है और इसमें TNT 300 जितना ही पॉवर और टॉर्क है लेकिन ये काफी अच्छा परफॉर्म करती है। तेज़ रफ़्तार पर इसकी एरोडायनामिक फैरिंग मददगार साबित होती है।  यही बात ABS के लिए भी कही जा सकती है जो इस बाइक पर स्टैण्डर्ड है। ये इस लिस्ट की सबसे महंगी बाइक है लेकिन ये 170 किमी/घंटे से ज्यादा तेज जा सकती है।
 
जल्द आने वाले ऑप्शन
 
2018 Yamaha R3

कीमत : 3.3 – 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 321 सीसी
पावर: 41 बीएचपी
टॉर्क: 30 एनएम

खूबसूरत दिखने वाली Yamaha R3 इंडिया में लेटेस्ट BS-IV उत्सर्जन नियम ना पालन कर पाने के चलते मार्केट से हटा ली गयी थी। लेकिन ये छोड़ दें R3 कमाल का परफॉरमेंस देती थी और इसके राइडर्स ने इसे आसानी से 160 किमी/घंटे से ऊपर लेकर जा सकते थे।

 

Royal Enfield 650cc twins

कीमत: 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
इंजन : 648 सीसी
पॉवर: 47 बीएचपी
टॉर्क: 52 एनएम

बिलकुल नयी Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में एक ही फ्रेम लगा है और इनमें नया parallel-twin 648 सीसी ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है। 1970 के बाद से ये कंपनी का पहला ट्विन सिलिंडर इंजन है और ये स्लिपर क्लच और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके पॉवर और टॉर्क आंकड़े काफी इम्प्रेससिव हैं और ये इस बाइक को 160 किमी/घंटे से ज्यादा की स्पीड आराम से दे सकता है।

Created On :   22 Jan 2018 4:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story