T-20: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई 

Afghanistan vs Ireland 1st T-20: Afghanistan beat Ireland by 5 wickets, lead 1-0 in series
T-20: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई 
T-20: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई 
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया
  • अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • टी-20 में अफगानिस्तान की आयरलैंड पर लगातार 8वीं जीत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। अफगानिस्तान ने गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की आयरलैंड पर यह लगातार 8वीं टी-20 जीत है। मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने 133 रनों का आसान लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया। मोहम्मद नबी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गय। 

आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरैल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन की नाबाद पारी खेली।  स्टुअर्ट पोयंटर ने नाबाद 31, कप्तान पॉल र्स्टलिंग ने 23 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 18 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट झटके। मुजीब उर रहमान और करीम जनत ने 1-1 विकेट लिए। 

आयरलैंड से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। उसने 50 रन के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हजरतउल्लाह जजई 11, कप्तान असगर अफगान 5, शमीउल्लाह शेनवारी 17, करीम जनत 0 और शराफुद्दीन अशरफ 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नबी और जादरान ने अफगानिस्तान का कोई ओर विकेट गीरने नहीं दिया और 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 6 विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। नबी ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। जादरान ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वहीं आयरलैंड के लिए बायड रेंकिन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। पीटर चेज, जोशुआ लिटल और शेन गेटकाटे ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच शनिवार को खेला जाएगा। 

Created On :   22 Feb 2019 11:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story