57 एफआईआर, 431 गिरफ्तार, फिर भी गुजरात से भाग रहे हिंदीभाषी

After many attack North Indians continued escaping from Gujarat
57 एफआईआर, 431 गिरफ्तार, फिर भी गुजरात से भाग रहे हिंदीभाषी
57 एफआईआर, 431 गिरफ्तार, फिर भी गुजरात से भाग रहे हिंदीभाषी
हाईलाइट
  • 14 महीने की बच्ची से कथित रेप के हो रहे हमले
  • मध्यप्रदेश
  • उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग निशाने पर
  • हिंदी का शब्द सुनकर ही शुरू कर देते हैं पीटना

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में हिंदीभाषियों पर हमले जारी हैं। पुलिस अब तक 57 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, 431 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग लगातार गुजरात से पलायन कर रहे हैं। गुजरात से वापस आए लोगों का कहना है कि हिंदी का शब्द सुनते ही स्थानीय लोग पीटना शुरू कर देते हैं। बता दें कि साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची से कथित रेप के बाद गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे हैं।


गुजरात सरकार ने पलायर कर रहे लोगों से लौटने की अपील की है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि लोग किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हों। रूपाणी का दावा है कि पिछले 48 घंटों में मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।  बता दें कि अब तक अहमदाबाद में 12, साबकांठा में 11 और महेसाणा में 17 केस दर्ज हो चुके हैं।

 

Created On :   9 Oct 2018 6:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story