Tata Motors के बाद अब Toyota ने भी Honda को दी पटखनी

After Tata Motors, Toyota now overtakes Honda in India.
Tata Motors के बाद अब Toyota ने भी Honda को दी पटखनी
Tata Motors के बाद अब Toyota ने भी Honda को दी पटखनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  सिर्फ Tata Motors ही नहीं हैं जिन्होंने Honda को इंडियन मार्केट में पीछे छोड़ दिया है। अब Toyota Kirloskar Motors ने भी Honda को लाकर खड़ा कर दिया है छठे पायदान पर। Toyota अब बन गयी है इंडिया की पांचवी सबसे बड़ी ऑटोमेकर। नवम्बर 2017 में 12,734 यूनिट्स की सेल्स पोस्ट करने के बाद। दूसरी तरफ Honda ने नवम्बर में सिर्फ 12,102 यूनिट्स ही बेंचे।

Toyota का अच्छा प्रदर्शन हुआ है Innova Crysta MPV, Etios Liva Hatchback, और Fortuner लक्जरी SUV के अच्छे प्रदर्शन की वजह से। वहीं Honda के खराब प्रदर्शन की वजह हो सकती है इसकी बेस्ट सेलिंग कार City। सिटी के करीब 3,000 यूनिट्स ही बिके हैं, जो कि इसके 4,500 यूनिट्स के हर महीने सेल्स के औसत से काफी कम है।

Toyota Kirloskar के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एन राजा ने नवम्बर 2017 में उनकी कंपनी के परफोर्मेंस के बारे में कहा,हम बेहद खुश हैं कि हमारे लीजेंडरी प्रोडक्ट्स Innova Crysta और Fortuner को मार्केट में लगातार स्ट्रांग डिमांड देखने को मिल रही है। ये डिमांड पिछले साल अपने लॉन्च के बाद से लगातार बढ़ी है। ये पॉजिटिव ग्रोथ दिखाती है ग्राहकों के Toyota के प्रोडक्ट्स पर भरोसे को, कि ये प्रोडक्ट्स ग्राहकों को डिलीवर करते हैं बेस्ट क्वालिटी, कम्फर्ट, और सेफ्टी। इस महीने Etios Liva ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इसने ओवरऑल डोमेस्टिक सेल्स ग्रोथ की तरफ पॉजिटिव योगदान किया है।

 

वैसे 2018 में हमें उम्मीद है कि Honda  वापसी करेगी और Toyota को इंडिया में पीछे छोड़ देगी। इसकी वजह हैं वो मल्टिपल नए लॉन्च जो Honda ने इंडियन मार्केट के लिए प्लान किये हैं। 2018 में ये कार मेकर लॉन्च करेगी बिलकुल नयी Amaze कॉम्पैक्ट sedan जिससे अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद है। ये कंपनी CR-V का डीजल पावर्ड वर्जन भी इंडियन मार्केट में पहली बार लॉन्च करेगी।

HR-V कॉम्पैक्ट SUV, जो Hyundai Creta से कम्पीट करेगी, वो अगले साल इंडिया आ रही है। दूसरी ओर Toyota ने सिर्फ Vios C-Segment प्लान कर रखी है अगले साल दिवाली में लॉन्च के लिए। शुरुआत में ये कार पेट्रोल-ऑनली होगी और ये बात इसके प्रोस्पेक्ट्स थोड़े धूमिल कर देती है क्योंकि Honda City, Hyundai Verna, और Maruti Ciaz जैसे इसके प्रतिद्वंद्वी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑफर करते हैं।

 

Created On :   10 Dec 2017 4:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story