अरुणाचल प्रदेश के सियांग में मिला वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा

Air Force aircraft AN 32s Debris found in siang in Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश के सियांग में मिला वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा
अरुणाचल प्रदेश के सियांग में मिला वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा
हाईलाइट
  • 9 दिन बाद अरुणाचल प्रदेश के सिंयाग में मिला लापता विमान AN-32 का मलबा
  • जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब 1 घंटे बाद टूटा था संपर्क
  • पिछले 9 दिन से जारी थी विमान की खोज

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा 9 दिन बाद अरुणाचल प्रदेश के सियांग से मिला है। इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे। AN-32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसका गंतव्य अरुणाचल के मेनचुका था। जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया। पिछले 9 दिनों से एएन-32 विमान की खोज जारी थी। खराब मौसम की वजह से भारतीय वायुसेना को अपने खोज अभियान को रोकना पड़ा था।  

 

Created On :   11 Jun 2019 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story