ग्लैमर की दुनिया में सबसे कम उम्र की मॉडल बनी ऐलिशा

Alisha Yadav, has won the title of Miss Diva Competition held in Rajasthan
ग्लैमर की दुनिया में सबसे कम उम्र की मॉडल बनी ऐलिशा
ग्लैमर की दुनिया में सबसे कम उम्र की मॉडल बनी ऐलिशा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में वायरस फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित  मिस एंड मिसेस दिवा ऑफ इंडिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में नागपुर की मॉडल ऐलिशा यादव ने विनर का खिताब जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने ललिता पब्लिक स्कूल से कक्षा 10वीं पास की है। वर्तमान में वे रायसोनी कॉलेज में 12वीं कक्षा विज्ञान शाखा में पढ़ रही हैं। उन्हाेंने सबसे कम उम्र में ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम रोशन करने का दावा किया है।

मॉडलिंग में रुचि रखने वाली ऐलिशा भविष्य मे एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। इसी सपने को साकार करने के लिए अलग-अलग सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर खुद को तैयार कर रही हैं। ऐलिशा रंग रसिया थियेटर में रंगमंच की कलाकार भी रह चुकी हैं। पद्मावती फिल्म व एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित फैशन किंगडम में ऐलिशा ने फर्स्ट रनरअप और ब्यूटी विथ ब्रेन किताब अपने नाम कर चुकी हैं। फैशन फोटोग्राफर स्वप्निल मून और फैशन  कोरियोग्राफर तपोष शिंदे और डायरेक्टर श्री कुमार द्वारा ऐलिशा को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत से 200 गर्ल्स ने ऑडिशन दिया था, जिसमें से 20 सिलेक्ट हुई थीं। इनमें ऐलिशा टॉप-3 में रहीं। 

इधर ऑरेंज ड्रेस में बिखेरे जलवे
आॅरेंज सिटी की लेडीज ने ऑरेंज ड्रेस पहनकर अपना जलवा बिखेरा। अवसर था दैनिक भास्कर किटी पार्टी का, जिसका आयोजन बाबूजी रेस्टॉरेंट मेडिकल चौक में किया गया। इस दौरान लेडीज ने विभिन्न गेम्स खेल कर एंजॉय किया। किटी होस्ट मीना जिरे और दीपिका अग्रवाल रहीं। साथ ही सभी का पसंदीदा गेम हाउजी भी खेला गया। 

रोचक रहा रस्सी की गांठें खोलना 
गेम खेलने के दौरान लेडीज को पहले रस्सी दी गई, फिर 1 मिनट में सभी को उसमें गांठ लगाने को कहा गया, उसके बाद सभी से रस्सियां ले ली गईं और फिर से देकर उन्हें खोलने के लिए कहा गया। जिसने 1 मिनट के अंदर सबसे ज्यादा गांठ खोली उसे विजेता घोषित किया गया। प्रथम स्थान कांता भैय्या, द्वितीय ज्योति शिरशुद्धे और तृतीय स्थान सीमा पागोटे को मिला। 

Created On :   21 Sep 2018 7:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story