Vivo Carnival sale : अमेजन पर छूट के साथ मिल रहे ये वीवो स्मार्टफोन

Amazon announces Vivo Carnival: Get discounts, exchange offers and more on smartphones
Vivo Carnival sale : अमेजन पर छूट के साथ मिल रहे ये वीवो स्मार्टफोन
Vivo Carnival sale : अमेजन पर छूट के साथ मिल रहे ये वीवो स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर वीवो कार्निवल का आयोजन किया गया है। इस कार्निवल में वीवो के स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। कार्निवल 12 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा। छूट में एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमाई के विकल्प भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। कार्निवल में मनीष मल्होत्रा की खास डिजाइन वाला वीवो वी7 प्लस (लिमिटेड एडिशन) 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। हैंडसेट की असल कीमत जहां 22,990 रुपये है। ऑफर के बाद यह यूज़र को 20,990 रुपये में मिलेगा। यदि आप किसी पुराने फोन को इससे एक्सचेंज करते हैं तो 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट यहां दी जा रही है।

 

Image result for manish malhotra vivo v7



वेबसाइट पर कंपनी ने यूज़र को एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प तो दिए ही हैं। साथ ही बुक माय शो के कपल मूवी वाउचर भी यहां ऑफर किए गए हैं।

वीवो वी7 की बात करें तो फोन की वास्तविक कीमत 18,990 रुपये है, जो यहां 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें यूज़र को 3000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज छूट दी जाएगी। वी7 प्लस के लिए भी आपको 21,990 ना देकर 19,990 रुपये अदा करने हैं। 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट यहां भी लागू होगा। वी5 एस यहां 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 18,990 रुपये है। इस हैंडसेट पर अतिरिक्त 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट है। वहीं, अगर आप वाई69 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यह हैंडसेट 14,990 की जगह 13,990 रुपये में ही मिल जाएगा। 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट इस हैंडसेट पर लागू होगा।

वीवो वाई55 एस की कीमत 11,990 रुपये ना होकर यहां 10,990 रुपये है। साथ में 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बात वाई 53 की तो यह हैंडसेट छूट के बाद 8,490 रुपये में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 9,990 रुपये है। इस फोन पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट है। छूट के साथ मिल रहे वीवो के स्मार्टफोन की सारी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं। साथ ही नियम व शर्तों के साथ मिल रही छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Created On :   12 March 2018 6:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story