सुषमा को हमेशा अपना मित्र मानेगा अमेरिका, यूएस ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर कहा

America will always consider Sushma a friend: Embassy
सुषमा को हमेशा अपना मित्र मानेगा अमेरिका, यूएस ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर कहा
सुषमा को हमेशा अपना मित्र मानेगा अमेरिका, यूएस ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर कहा
हाईलाइट
  • उत्कृष्ट प्रतिनिधि के रूप में मिला सम्मान
  • उनके कार्यों से हमेशा प्रभावित रहे - अमेरिका
  • भारत अमेरिका संबंधों को किया मजबूत

नई दिल्ली, आईएएनएस। नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भागीदार थीं। सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, उन्हें देश और विदेश दोनों जगहों पर भारतीय लोगों की एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि के रूप में सम्मान मिला।

बयान में कहा गया, वह अपने हमवतनों के लिए एक दृढ़ समर्थक थीं। विदेश मंत्री के रूप में वह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहीं, खासतौर पर सितंबर 2018 में 2प्लस2 मंत्रिस्तरीय संवाद के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बयान में आगे कहा गया, हम हमेशा उन्हें अमेरिका का मित्र मानेंगे। हमारी सहानुभूति स्वराज के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ उन सभी भारतीयों से है जो उनके जीवन और कार्यो से सकारात्मक रूप से प्रभावित रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Created On :   7 Aug 2019 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story