लखनऊ में बोले शाह- 'बीजेपी ने 3 साल में जो 50 काम किए , वो बीते 50 साल में नहीं हुए'

Amit Shah says no internal democracy in Congress, claims BJP chiefs are picked on merit
लखनऊ में बोले शाह- 'बीजेपी ने 3 साल में जो 50 काम किए , वो बीते 50 साल में नहीं हुए'
लखनऊ में बोले शाह- 'बीजेपी ने 3 साल में जो 50 काम किए , वो बीते 50 साल में नहीं हुए'

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को मोदी और केंद्र सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने की उलब्धियों को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं। पिछले 3 साल में देश ने एक अलग ही बदलाव महसूस किया है, वहीं जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तब 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए थे। शाह ने ये साफ़ कहा कि हमने देश को निर्णय लेने वाली सरकार दी है, जबकि कांग्रेस सरकार में हमेशा ही निर्णय लेने की कमी रही है।

मोदी सरकार के कामों का बखान 
देश की सरकार की तारीफ़ करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 3 सालों में 50 से ज्यादा ऐसे काम कर दिए हैं, जो पिछले 50 साल में अब तक नहीं हुए हैं। मोदी सरकार ने गरीबों के जीवनस्तर में सुधार किया है। सभी दलों की सहमति से देश में जीएसटी को लागू किया गया है। शाह ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमने पूरी दुनिया में संदेश दिया कि हम हमारी सीमा की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। नोटबंदी के माध्यम से जो धन लोगों के घर में पड़ा था, अब अर्थव्यवस्था में आया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाए।
 
वन रैंक वन पेंशन का मामला

शाह बोले कि वन रैंक वन पेंशन का मामला पिछले काफी साल से चल रहा था, हमारी सरकार ने एक ही साल में इसे लागू किया। हमारी सरकार ने ओबीसी को सम्मान दिलाया। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी ग्लोबल लीडर बना। अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 वर्षों के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने महज तीन वर्षों के कार्यकाल में गरीब, दमित और महिलाओं के फायदे के लिए 106 योजनाएं लागू की गईं।" इस दौरान उन्होंने उज्जवला और स्वच्छ भारत मिशन का खास तौर से जिक्र किया। अमित शाह ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में 4.5 करोड़ शौचालय बनाए गए। अमित शाह ने इसके साथ ही अगले पांच वर्षों में यूपी को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर लाने वादा किया। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से बाहर आ जाएगा।"

Created On :   31 July 2017 6:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story