छिंदवाड़ा में स्कूल के पास फटा अमोनिया गैस सिलेंडर, बेहोश हुए बच्चे

Ammonia Gas cylinder blast near school in Chhindwara
छिंदवाड़ा में स्कूल के पास फटा अमोनिया गैस सिलेंडर, बेहोश हुए बच्चे
छिंदवाड़ा में स्कूल के पास फटा अमोनिया गैस सिलेंडर, बेहोश हुए बच्चे

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर के भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के पास कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस से भरा सिलेंडर फट गया। इससे स्कूल के बच्चे होने लगे। आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

गौरतलब है कि भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के पास की आलू का कोल्ड स्टोरेज है। सुबह अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके बाद से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस की वजह से स्कूल में बच्चे बहोश होने लगे। कुछ बच्चों ने स्कूल की छत से ही बाहर की ओर छलांग लगा दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट से निकली अमोनिया गैस इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाकों तक पहुंच गई। गैस के असर से घबराए लोग अपने घरों को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। वहीं सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल और अस्पताल पहुंच गए है। वहीं विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह के साथ ही कलेक्टर जेके जैन ने भी मौके पर पहुंचकर बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली। वहीं सीएमओ डॉ. जेएस गोगिया का कहना है कि बच्चों को आंखों में जलन और श्वांस लेने में तकलीफ की शिकायतें थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। 
 

Created On :   23 Aug 2017 6:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story