आम्रपाली बिल्डर्स ने SC से कहा- जल्द शुरू होगा 10,647 फ्लैट्स का काम

amrapali group told to supreme court 19 towers of leisure valley will completed in three months
आम्रपाली बिल्डर्स ने SC से कहा- जल्द शुरू होगा 10,647 फ्लैट्स का काम
आम्रपाली बिल्डर्स ने SC से कहा- जल्द शुरू होगा 10,647 फ्लैट्स का काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली बिल्डर्स ने अपने सभी प्रॉजेक्ट्स का लेखा-जोखा साफ कर दिया है। मतलब कि आम्रपाली बिल्डर्स के कौन-कौन से प्रॉजेक्ट्स कब पूरे होंगे, ये सब उसने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है। इस दौरान आम्रपाली ने कहा है कि 3 से 15 महीनों के अंदर 10647 फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आम्रपाली ने कहा कि लीजर पार्क के 19 टावर्स को अगले 3 महीनों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के तीन प्रमोटर्स को इस बात के लिए 7 मार्च तक अंडरटेकिंग देने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि अंडरटेकिंग पर उन्हें खरा उतरना होगा।

आम्रपाली ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि फिलहाल उसके 10 प्रॉजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिसमें कुल 10647 फ्लैट्स हैं। इसमें से 980 फ्लैट्स का काम तीन से छह महीने, 2085 फ्लैट्स का छह से नौ महीने, 3130 फ्लैट्स का 9-12 महीने और 4452 फ्लैट्स का काम 12-15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही आम्रपाली ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि गैलेक्सी समेत 13 कोबिल्डर उसके प्रॉजेक्ट में निवेश करने को तैयार हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर से उनके मौजूदा प्रॉजेक्ट्स की स्थिति बताने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि आम्रपाली के कौन से प्रॉजेक्ट किस स्थिति में हैं। मगर अब सुप्रीम कोर्ट 27 मार्च को लीजर पार्क के काम की समीक्षा भी करेगा। आम्रपाली ने 10647 फ्लैट्स को 3 से 15 महीनों के अंदर पूरा करने की बात कही है।

Created On :   22 Feb 2018 1:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story