भावनात्मक पल: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने IPS बेटी को किया सैल्यूट

भावनात्मक पल: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने IPS बेटी को किया सैल्यूट
हाईलाइट
  • तेलंगाना में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को भावनात्मक कर दिया।
  • पिता-बेटी का सामना टीआरएस की जनसभा में ड्यूटी करते समय हुआ।
  • बेटी की ड्यूटी पुलिस अधीक्षक के तौर पर तो पिता की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के तौर पर लगी थी।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को भावुक कर दिया। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के सामने जब अचानक उनकी अफसर बेटी आ गई तो उन्होंने फौरन गर्व के साथ सैल्यूट किया। पिता-बेटी का सामना हैदराबाद के बाहर कोंगरा कलां में रविवार को हुई तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की जनसभा में ड्यूटी करते समय हुआ। यहां बेटी की ड्यूटी पुलिस अधीक्षक के तौर पर तो पिता की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के तौर पर लगी थी।

हैदराबाद के राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी श्रेत्र में डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा 30 साल से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे हैं। उप निरीक्षक के पद से करियर की शुरूआत कर आईपीएस की रैंक तक आने वाले उमाहेश्वरा शर्मा अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी बेटी सिंधू शर्मा ने 4 वर्ष पहले बतौर IPS नौकरी की शुरुआत की है। सिंधू 2014 बैच की IPS अधिकारी हैं।

Created On :   4 Sep 2018 6:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story