जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर

An encounter between militants and security forces in Bandipora
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
  • बांदीपोरा इलाके में चार से पांच आतंकी के छिपे रहने की आशंका
  • सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 4 आतंकी ढेर हो चुके हैं। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो कि शुक्रवार को भी जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात को 2 आतंकियों को मार गिराया था। शुक्रवार सुबह भी 2 आतंकी ढेर हो गए। आतंकी इलाके में छिपकर लगातार फायरिंग कर रहे है। जवाब में सुरक्षाबलों द्वारा भी फायरिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की खबर है। 

इस मुठभेड़ के शुरू होने के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था, जिसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। इसके अलावा एहतियात के तौर पर बांदीपोरा में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई। सेना ने बांदीपोरा के सुकबाबुन जंगलों में एक बड़े आतंकी दल की मूवमेंट होने की जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। इसके बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंवादियों ने सर्चिंग टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस स्वयं प्रकाश पाणी ने बताया कि एक आतंकी की बॉडी को रिकवर कर लिया गया है। जबकि दूसरे आतंकी की बॉडी एनकाउंटर साइट पर है। 

Created On :   21 Sep 2018 4:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story