Apple बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, Google दूसरे स्थान पर 

Apple became worlds number one company, Google ranked second
Apple बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, Google दूसरे स्थान पर 
Apple बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, Google दूसरे स्थान पर 
हाईलाइट
  • 11.23 लाख करोड़ रुपए वैल्यू के साथ Google दूसरे स्थान पर
  • 13.57 लाख करोड़ रुपए वैल्यू के साथ Apple पहले स्थान पर
  • 7.37 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू के साथ Amazon तीसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2018 में Google को पीछे छोड़ Apple दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया है। Apple की ब्रांड वैल्यू 16% बढ़ी है। यह 184 अरब डॉलर (13.57 लाख करोड़ रुपए) से 214.5 अरब डॉलर (15.79 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। वहीं 10% के इजाफे के साथ Google की वैल्यू 155.5 अरब डॉलर (11.23 लाख करोड़ रुपए) हो गई है, जो दूसरे नंबर पर है।

ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी एजेंसी इंटरब्रांड की बेस्ट-100 ग्लोबल ब्रांड 2018 की लिस्ट में यह जानकारी सामने आई है। गुरुवार को जारी हुई लिस्ट के हिसाब से लगातार चौथे साल Apple और Google टॉप पर रही हैं। वहीं टॉप 10 ब्रांड में शामिल अन्य कंपनियों में Microsoft, Toyota, Amazon, IBM, Samsung, Mercedes-Benz और GE हैं।

Google 11 फीसदी ऊपर
लिस्ट के मुताबिक Apple पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी और Google 11 फीसदी ऊपर गई है। वहीं 100.8 करोड़ डॉलर की वैल्यू के साथ Amazon तीसरे नंबर पर है। 92.7 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ Microsoft चौथे नंबर पर है, जबकि 66.3 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ Coca-Cola पांचवें नंबर पर है। ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी के अनुसार, Facebook, Amazon, Leego, Nissan और Adobe दुनिया के सबसे तेज बढ़ रहे ब्रांड हैं।

Facebook 9वें नंबर पर
बेस्ट-100 ग्लोबल ब्रांड 2018 की लिस्ट में 59.8 अरब डॉलर (4.41 लाख करोड़ रुपए) के साथ छठवें स्थान पर Samsung का कब्जा है। वहीं कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा घोटाले के चलते Facebook टॉप ब्रांड की सूची में 9वें नंबर पर पहुंच गई है। 

ये कंपनी टॉप-100 ब्रांड से बाहर
इंटरब्रांड के ग्लोबल चीफ इग्जेक्यूटिव चार्ल्स ट्रेवैल के अनुसार सभी ब्रांड्स ने तेजी से तरक्की की है, टॉप-100 ब्रांड में स्पॉटिफाई और सुबरू को पहली बार जगह मिली है। वहीं, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला टॉप-100 ब्रांड से बाहर हो गई है, जो 2017 की लिस्ट में शामिल थी। 

Created On :   4 Oct 2018 1:33 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story