चैक बाउंस में गिरफ्तारी वारंट- एक अन्य मामले में गैर जमानती वारंट जारी

Arrest warrant in check bounce - Non-bailable warrant issued in another case
चैक बाउंस में गिरफ्तारी वारंट- एक अन्य मामले में गैर जमानती वारंट जारी
चैक बाउंस में गिरफ्तारी वारंट- एक अन्य मामले में गैर जमानती वारंट जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चैक बाउंस के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अदालत के जेएमएफसी हरीश वानवंशी ने अनावेदक आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने आरोपी को गिरफ्तारी के लिए गढ़ा थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
व्यवसायी मनीष दिवाकर की ओर से दायर प्रकरण में कहा गया है कि उन्होने जरुरत पडने पर अपने परिचित अनावेदक आशीष चतुर्वेदी को तीन लाख रुपये उधार दे दिए। इसके बाद निर्धारित तिथि पर रकम वापस नहीं की गई। तय समय सीमा के बाद जब चैक क्लीयरेंस के लिए बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। कई अवसरों के बाद भी रकम नहीं लौटाई गई जिससे परिवाद कोर्ट में दाखिल किया गया। जिला अदालत ने सुनवाई के बाद अनावेदक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। परिवादी की ओर से अधिवक्ता विनोद सिसोदिया ने पक्ष रखा।
 

Created On :   29 Nov 2019 7:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story