पत्रकार बन कर स्कूल पहुंचे -धमकाकर शिक्षक से लूट लिए 8 हजार रू.

Arrived at school after becoming a journalist - Dhamkkar robbed 8 thousand rupees from the teacher.
पत्रकार बन कर स्कूल पहुंचे -धमकाकर शिक्षक से लूट लिए 8 हजार रू.
पत्रकार बन कर स्कूल पहुंचे -धमकाकर शिक्षक से लूट लिए 8 हजार रू.

डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ लूट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर थाने में धारा 419, 365, 394 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस  के अनुसार शासकीय प्राथमिक पाठशाला भमरहा कोलानटोला में दोपहर बाइक से दो  युवक पहुंचे। शिक्षक तुलसीराम पटेल 51 वर्ष निवासी आखेटपुर से कहा कि हम पत्रकार हैं, शहडोल से आए हैं। इसके बाद छात्रों से शिक्षा से संबंधित सवाल करने के बाद शिक्षक से सामान्य ज्ञान की जानकारी लेने लगे। कुछ उत्तर सही नहीं होने पर धमकी दी कि हम पत्रकार हैं, आपके इस अज्ञान के चलते जो खबर छापेंगे उससे नौकरी चली जाएगी। ऐसा न हो इसलिए 20 हजार की मांग की। शिक्षक ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने दूसरे स्कूल का जायजा लेने के बहाने शिक्षक को बाइक पर बैठाया और सूनसान स्थान पर मारपीट करते हुए 8 हजार रुपये छीनकर भाग निकले। 
पुलिस को सुराग मिले
शिक्षक ने पुलिस को बताया कि वह रुपये जेसीबी वाले को देने के लिए रखे थे। प्रकरण की विवेचना कर रहे एसआई सुंदरलाल तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक सतना व रामनगर के इलाके के हैं। जो एक महीने से दूर दराज के स्कूलों में जाकर इसी प्रकार की वसूली में संलग्न हैं।
 

Created On :   30 Nov 2019 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story