OnePlus 5T इंडिया में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, जानें इसके पीछे की वजह

As OnePlus 6 Launch Date Draws Closer, OnePlus 5T Goes Out of Stock in India.
OnePlus 5T इंडिया में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, जानें इसके पीछे की वजह
OnePlus 5T इंडिया में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, जानें इसके पीछे की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 6 को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। कंपनी द्वारा हर दिन पोस्ट किए जा रहे टीजर और सार्वजनिक किए जा रहे स्पेसिफिकेशन इसी ओर इशारा करते हैं। इस बीच वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5Tभारतीय मार्केट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर नहीं उपलब्ध हैं। इसके अलावा OnePlus के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर भी स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक है। यह पहला मौका नहीं है कि जब कोई पुराना वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन नए हैंडसेट के लॉन्च होने से ठीक पहले आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। ऐसा हमें OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोन के साथ देखने को मिला है।

गौर करने वाली बात है कि भारत पहला मार्केट नहीं है जहां वनप्लस 5टी आउट ऑफ स्टॉक हुआ है। पिछले महीने यह हैंडसेट उत्तरी अमेरिका में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। और यह अब तक आउट ऑफ स्टॉक ही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वनप्लस के प्रशंसकों को अब OnePlus 6 के लॉन्च किए जाने का इंतजार करना होगा।

इस हैंडसेट को लॉन्च करने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। अब तक मिली जानकारियां यही कहती हैं कि हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज, डिस्प्ले नॉच, हेडफोन जैक और ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएगा। OnePlus 5T की तरह भारत में OnePlus 6 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलेगा।

वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। वनप्लस 5टी में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज है।

अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। OnePlus ने स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया था। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।

 

Created On :   25 April 2018 5:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story