Asia Cup: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, बांग्लादेश को 136 रन से दी मात

Asia Cup: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, बांग्लादेश को 136 रन से दी मात
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर बनाए 255 रन
  • एशिया कप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रन से हराया
  • बांग्लादेश की पूरी टीम 119 रन पर हो गई ऑल आउट

डिजिटल डेस्क, अबुधाबी। एशिया कप में गुरुवार को हुए ग्रुप-B के मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 136 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 256 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 119 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए महज 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन की पारी खेली, वहीं बॉलिंग करते हुए 9 ओवरों में केवल 13 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए।

256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ही बेहद खराब रही। स्कोर बोर्ड महज 15 रन ही पहुंचा था कि बांग्ला ओपनर नजमूल (7) मुजिब को अपना विकेट दे बैठे। स्कोर बोर्ड में 2 रन और जुड़े ही थे कि लिथॉन दास (6) भी चलते बने। 43 रन तक आते-आते अफगानिस्तान ने मोमिनुल हक (9) और मोहम्मद मिथून (2) के विकेट भी खो दिए। यहां से शकिब उल हसन और महमुदुल्लाह ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। 79 रन के कुल योग पर शकिब (27) और 90 रन के कुल योग महमुदुल्लाह (27) भी चलते बने। 30वें ओवर में 90 रन पर 6 विकेट खो चुकी बांग्लादेश की वापसी यहां से मुश्किल थी और हुआ भी यही। इसके बाद महज 29 रन जोड़कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से मूजिब, गुलबदिन और राशिद ने 2-2 विकेट लिए, वहीं आफताब, नबी और रहमत ने 1-1 विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 28 रन के कुल योग पर अफगानिस्तान ने एहसानउल्लाह (8) और रहमत शाह (10) के विकेट खो दिए। यहां ओपनर शहजाद और मिडल ऑर्डर बैट्समैन शाहिदी ने पारी को संभाला। शहजाद 37 और शाहिदी 58 रन बनाकर आउट हुए। एक समय अफगानिस्तान भी 41 ओवर तक महज 160 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से राशिद खान (57) और गुलबदीन नायब (42) ने ताबड़तोड़ नाबाद पारियां खेलकर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 

Created On :   20 Sep 2018 7:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story